.

गोरखपुर में बारिश के लिए करवाई गई मेंढकों की शादी

गोरखपुर में बारिश के लिए करवाई गई मेंढकों की शादी

IANS
| Edited By :
20 Jul 2022, 09:50:01 AM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लोगों ने बारिश के देवता भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए मेंढकों की शादी करवाई।

मंगलवार की रात सभी रस्मों के साथ मेंढकों की शादी संपन्न हुई।

कार्यक्रम का आयोजन करने वाले राधाकांत वर्मा ने कहा, यह लोगों का विश्वास है कि मेंढ़क की शादी करवाने से भगवान इंद्र देवता प्रसन्न होते है और बारिश करते हैं। यहां लंबे समय से सूखा पड़ा है और किसान परेशान हो रहे है। धान की बुवाई में देरी होने के कारण वह खराब हो रही हैं।

मेंढक जोड़े की शादी में कई लोग इकट्ठे हुए। पुजारियों ने सभी मंत्रों और श्लोकों का जाप किया। बाद में आयोजकों द्वारा अतिथियों को रात्रि भोज कराया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.