.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और BJP के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र  (Maharashtra) के पूर्व सीएम और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस  (Devendra Fadnavis) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Oct 2020, 02:50:44 PM (IST)

पटना:

महाराष्ट्र  (Maharashtra) के पूर्व सीएम और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस  (Devendra Fadnavis) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि 'मैं लॉकडाउन के बाद से हर दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं! मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और फिलहाल आइसोलेशन में हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर दवा और उपचार ले रहा हूं.' लिखा कि - 'जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे Covid19 टेस्ट करवाएं. सभी लोग ध्यान रखें.'

बता दें कि इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अलावा शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बिहार में 28 अक्टूबर को पहले फेस की वोटिंग होनी है. इससे पहले बीजेपी के चुनाव प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से बीजेपी को बड़ा झटका माना जा रहा है.