.

विदेश मंत्रालय ने दिए संकेत, भारत तोड़ सकता है सिंधु जल समझौता

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना बेस कैंप पर हुए हमले के बाद भारत पाकिस्तान से काफी नराज दिख रहा है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सिंधु जल समझौता तोड़ सकता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Sep 2016, 12:08:22 AM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना बेस कैंप पर हुए हमले के बाद भारत पाकिस्तान से काफी नराज दिख रहा है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सिंधु जल समझौता तोड़ सकता है। इस बात को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्परूप ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। स्वरूप ने कहा, ''किसी भी समझौते के दो देशों में आपसी भरोसा और सहयोग होना जरूरी है। यह एकतरफा नहीं हो सकता।''

As far as the so called dossier Mr. Nawaz Sharif spoke of in his speech, we find no mention of it in UN Secy General's statement: MEA

— ANI (@ANI_news) September 22, 2016

उरी हमले के बाद पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई को लेकर स्वरूप ने कहा कि हमारा काम अपने आप बोलता है और हमारे एक्शन से नतीजे आने शुरू हो गए हैं।

We don't need a dossier, whole world is aware of Pakistan's role in promoting terror: Vikas Swarup,MEA pic.twitter.com/KXqLXeE8zs

— ANI (@ANI_news) September 22, 2016

नवाज शरीफ के डोजियर को लेकर उन्होंने कहा, ''हमें यूएन महासचिव के बयान में इसका कोई जिक्र नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हमें डोजियर देने की जरूरत नहीं है, पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।''