.

पाकिस्तान में बनी पहली ट्रांसजेंडर न्यूज़ एंकर, सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा

न्यूज चैनल कोहे-नूर पर शनिवार को एक ट्रांसजेंडर एकंर ने खबर पढ़ी तो पाकिस्तान के इस कदम की सराहना हर तरफ होने लगी।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Mar 2018, 08:32:49 PM (IST)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के न्यूज चैनल कोहे-नूर पर शनिवार को एक ट्रांसजेंडर एकंर ने जैसे ही खबर पढ़ी, सोशल मीडिया पर इसकी ज़ोर-शोर से सराहना होने लगी। इस ट्रांसजेंडर एकंर का नाम मारवीय मलिक है और अब वो हर रोज जनता को खबरों से रूबरू कराएंगी।

इस चैनल के री-लॉन्च में एंकर बनने वाली मारवीय मलिक लाहौर की रहने वाली हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। पाकिस्तान की ताज़ा जनगणना में किन्नरों की कुल जनसंख्या 10418 है।

बीबीसी के पत्रकार शिराज हसन ने माविया मलिक की तस्वीर को ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर, अब टीवी पर।

बता दे कि हाल ही में पाकिस्तानी संसद ने थर्ड जेंडरों के साथ होने वाली शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना को रोकने के लिए एक बिल भी पारित किया है। बिल के मुताबिक ट्रांसजेंडर को किसी भी तरह की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना पहुंचाई गई तो दोषी व्यक्ति दंड का अधिकारी होगा।

अगर यह बिल कानून बन पाता है तो यह ट्रांसजेंडरों को अपने लिंग का निर्धारण करने तथा सरकारी कार्यालयों में इसके आधार पर पंजीकरण का अधिकार देगा।

और पढ़ें: जाने किन्नर जोइता मंडल के जज बनने की कहानी, समाज को दे रही नई सीख