.

पटना मोकामा फास्ट पैसेंजर में लगी आग, चार बोगियां खाक

पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर में लगी आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के कारण ट्रेन के छह बोगियां पूरी तरह खाक हो गई।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Jan 2018, 08:01:01 AM (IST)

नई दिल्ली:

पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर में लगी आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के कारण ट्रेन के छह बोगियां पूरी तरह खाक हो गई। दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची तब आग पर काबू पाया गया।

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन रोजाना मोकामा से पटना के लिए सुबह 05:35 बजे खुलती थी और जब घटना हुई तब ट्रेन शंटिंग लाइन पर खड़ी थी।

रेल सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते देखते चार बोगियां खाक हो गई वही दो अन्य बोगियों में भी आग की लपटें लगी है दो अन्य बोगियों को भी नुकसान हुआ है।

इस मामले की जांच चल रही है कि आखिर आग लगी कैसे।