.

महाराष्ट्र में बीजेपी नेता एकनाथ खडसे के खिलाफ पुणे लैंड डील मामले में FIR दर्ज

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया था कि लैंड डील मामले में एसीबी जांच कर रही है। खड्से के खिलाफ याचिका सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गवांडे ने दायर की थी।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Apr 2017, 11:35:56 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के नेता एकनाथ खडसे, उनकी पत्नी और दो अन्य के खिलाफ पुणे लैंड डिल मामले में सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एफआईआर दर्ज कर लिया। खडसे ने इस मामले के सामने आने के बाद देवेंद्र फडणवीस मंत्रालय से जून-2016 में इस्तीफा दे दिया था।

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया था कि लैंड डील मामले में एसीबी जांच कर रही है। खड्से के खिलाफ याचिका सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गवांडे ने दायर की थी। हेमंत का आरोप है कि बीजेपी नेता खडसे ने पुणे के भोसारी क्षेत्र में अपने परिवार के नाम पर 3.75 करोड़ में जमीन खरीदी थी जबकि इसका बाजार भाव करीब 40 करोड़ है।

बताते चलें कि 8 मार्च को जस्टिस रंजीत मोरे और जस्टिस रेवती मोहिते धेरे की बेंच ने कहा था कि इस मामले की जांच ज्यादा तेजी से और स्वतंत्र रूप से होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: धरने पर बैठे किसानों ने गुस्से में आकर पीएमओ के सामने न्यूड होकर किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: IPL 10: डिविलियर्स की धमाकेदार वापसी, किंग्स इलेवन के खिलाफ लगाए 9 छक्के