.

राजस्थान के मंत्री का विवादित बयान, कहा- सेना का अपमान करने वाले नेता की बोटी-बोटी कर देना चाहिये

राजस्थान सरकार के एक मंत्री राजकुमार रिनवा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि संविधान में ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिये कि जो नेता सेना का अपमान करें उनकी बोटी-बोटी काटकर खत्म कर देना चाहिये।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Jul 2017, 09:39:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

राजस्थान सरकार के एक मंत्री राजकुमार रिनवा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि संविधान में ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिये कि जो नेता सेना का अपमान करें उनकी बोटी-बोटी काटकर खत्म कर देना चाहिये।

उन्होंने कहा, 'संविधान में व्यवस्था होनी चाहिये कि जो नेता सेना का अपमान करे उनकी बोटी-बोटी कर दिया जाना चाहिये। सेना कठिन परिस्थितियों में रहकर देश की रक्षा कर रही है।... ऐसे मामलों में कोई केस भी दर्ज नहीं की जानी चाहिये।'

आज़म खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वसुंधरा सरकार में राज्य मंत्री ने कहा कि जब सेना के बारे में कोई इस तरह का बयान देता है तो मेरा खून खौल उठता है।

ये भी पढ़ें: उप-राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों ने गोपाल कृष्ण गांधी को बनाया उम्मीदवार

आज़म खान के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उन्होंने कहा, 'किसी भी नेता को सेना का अपमान करने का अधिकार नहीं है।'

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने कराया अमरनाथ यात्रियों पर हमला, इस्माइल है मास्टरमाइंड