.

सरकार ने किया 7 लाख करोड़ के मेगा इन्फ्रा प्रोजेक्ट का ऐलान, मिलेंगी 14 करोड़ नई जॉब्स

वित्त मंत्री अरुण जेटली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान वित्त मंत्री ने भारत माला समेत कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Oct 2017, 05:34:42 PM (IST)

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली शुरू की प्रेस कॉन्फ्रेंस। माना जा रहा है कि इस दौरान वित्त मंत्री कई बड़ी योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं।

इससे पहले जेटली ने जीएसटी रिटर्न देरी से भरने वालों को बड़ी राहत दी थी। सरकार ने अगस्त-सितंबर महीने का रिटर्न लेट से भरने वालों की लेट फीस माफ करने का ऐलान किया था।
सरकार इससे पहले जुलाई के महीने में देर से जीएसटी रिटर्न भरने वालों की लेट फीस माफ कर चुकी है।

Live Updates:

# जेटली ने कहा- हमें जरुरत है सार्वजनिक व्यय को आगे बढ़ाने की। ये प्लान देश में इंन्फ्रास्ट्रक्चर्स को बढ़ावा देंगे।

सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के पास आज पर्याप्त ऋण क्षमता है, यह नोटबंदी के बाद संभव हो पाया है।

# 'भारत माला' प्रोग्राम के तहत करीब 2000 किमी भारतीय सीमाओं पर सड़के बनाई जाएंगी।

वित्त मंत्रालय के सेक्रेटरी अशोक लवासा ने कहा, सरकार प्रभावी और लक्षित प्रोजेक्ट पर खर्च को प्राथमिकता दे रही है।

# सरकार ने किया 7 लाख करोड़ के मेगा इन्फ्रा प्रोजेक्ट का ऐलान।

# सड़कों के निर्माण के लिए सरकार शुरू करेगी भारत माला प्रोग्राम।

# 34,800 किमी सड़कों का होगा निर्माण।

Effective and targeted Government spending is the main priority of Government: Ashok Lavasa, Finance Secretary pic.twitter.com/PUf6XSzb0K

— ANI (@ANI) October 24, 2017

# इन्फ्रास्ट्रक्चर में सरकार ने कई काम किए हैं।

# देश की अर्थव्यवस्था का बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर मज़बूत है।

# बड़े परिवर्तनों से कुछ परेशानी होती है।

# भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

There have been lot of discussions and reviews of the economy in the past few weeks within the ministry: FM Jaitley pic.twitter.com/td060oiSdE

— ANI (@ANI) October 24, 2017

# जेटली ने कहा पीएम मोदी से कई मुद्दों पर बातचीत हुई है।

# वित्तमंत्री ने शुरू की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

और पढ़ें: सितंबर महीने में सरकार को GST से मिले 92,150 करोड़ रुपये