.

हालात बेकाबू, संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा 'हमारे संगठन के लोग नहीं'

कई जगहों पर किसान अराजक हो चुके हैं. गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ पुलिसकर्मियों को भी पीटने की खबरें आ रही हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Jan 2021, 01:44:24 PM (IST)

दिल्ली:

गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि किसानों का कुछ जत्था देश की राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर चुका है. कई जगहों पर किसान अराजक हो चुके हैं. गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ पुलिसकर्मियों को भी पीटने की खबरें आ रही हैं.

नोएडा और गाजियाबाद में किसानों पर लाठीचार्ज भी किया गया है.  इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया है कि दिल्ली में घुसकर हिंसा, तोड़फोड़ और मारपीट करने वालों का उनके संगठन से कोई वास्ता नहीं है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा दिल्ली में घुसे किसान उनके संगठन के नहीं है, भारतीय किसान यूनियन (उग्रहन) और किसान मजदूर संघर्ष समिति हमारे मोर्चा का हिस्सा नहीं है, वे अपने फैसले वे अपने फैसले स्वतंत्र तरीके से लेते हैं. 

किसानों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट बंद कर दिए गए हैं.