.

मशहूर कार्टूनिस्ट चंडी लाहिड़ी का निधन

उन्होंने अपने कार्टूनों के माध्यम से 50 वर्ष तक पश्चिम बंगाल और देश की सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को रेखांकित किया।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jan 2018, 09:33:51 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रतिष्ठित कार्टूनिस्ट और लेखक चंडी लाहिड़ी का गुरुवार कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। वह 87 वर्ष के थे।

उनके परिवार ने बताया कि निमोनिया का पता चलने के बाद लाहिड़ी को दो दिन पहले आर जी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

लाहिड़ी को आयु से संबंधित बीमारियां थी। उनके परिवार में पत्नी और बेटी है।

उन्होंने अपने कार्टूनों के माध्यम से 50 वर्ष तक पश्चिम बंगाल और देश की सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को रेखांकित किया। 

उन्होंने 1952 में एक पत्रकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और अगले एक दशक में पूर्णकालिक कार्टूनिस्ट बनकर उभरे थे। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर के जरिये संवेदनाएं प्रकट की।

उन्होंने कहा, 'प्रतिष्ठित कलाकार और कार्टूनिस्ट चंडी लाहिड़ी के निधन से दुखी हूं...उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।'

हर्षिता के बाद हरियाणा की मशहूर गायिका ममता शर्मा की हत्या, खेत में मिला शव