.

दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम ठप, परेशान यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत

दुनिया के सबसे पॉप्यूलर प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम भारत, अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में ठप हो गए.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Mar 2019, 11:41:55 PM (IST)

नई दिल्ली:

दुनिया के सबसे पॉप्यूलर प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम भारत, अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में ठप हो गए. इसके ठप होने से दुनियाभर में YouTube डाउन होने से करोड़ों यूजर्स परेशान हो गए. यूजर्स कमेंट, लाइक और फोटो अपलोड नहीं कर पा रहे थे. फेसबुक लॉगिन करते सॅारी समथिंग वेंट रोंग दिखाई दे रहा था. अपने अकाउंट में लॉगिन कर रहे यूजर्स को परेशानी का सामने करना पड़ा. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इंटरनल एरर के स्क्रीनशॉट शेयर किए. इसमें कंपनी की ओर एक नोटिफिकेशन नजर आ रहा है, जिसमें लिखा है कि मेनटेनेंस के चलते फेसबुक फिलहाल डाउन है। कुछ ही मिनटों यह ठीक हो जाएगा. इस दौरान कुछ यूजर्स ने ट्विटक की तारीफ की और मजाकिया अंदाज में रिएक्शन दिया. ट्विटर पर #FacebookDown और #instagramdown तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है. हमेशा की तरह लोग ट्विटर पर इसकी जानकारी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूट्यब डाउन से संबंधित ट्वीट्स की बाढ़ आ गई.

"Alexa play WELCOME TO THE PARTY".😂#facebookdown #instagramdown pic.twitter.com/v9P43HhDP3

— ANNA. (@anna_javaid) March 13, 2019

Ugh. I have to come to Twitter to express my displeasure with life. #facebookdown

— DecideYourFuture (@moridin82) March 13, 2019

#FacebookDown guess we need to start interacting with each other pic.twitter.com/qlRGxM9JNp

— Dina Merke (@DinaMerke) March 13, 2019

#facebookdown users heading to Twitter for news pic.twitter.com/A7Gf2XpPfi

— helpmeobiwan (@helpmeobi1) March 13, 2019

Facebook is down!
Me on twitter:#facebookdown pic.twitter.com/cXdPhwqNED

— Marceline (@Marceli57709680) March 13, 2019

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में दुनिया का सबसे पॉप्यूलर प्लेटफॉर्म YouTube दुनियाभर में अचानक ठप हो गया था. यूट्यूब लॉगिन करते समय एरर 500 दिखाई दे रहा था. अपने अकाउंट में लॉगिन कर रहे यूजर्स को परेशानी का सामने करना पड़ा. दुनियाभर में शटडाउन होने के कारण न ही वीडियो देख और अपलोड हो पाई. इसके साथ ही ट्विटर पर #YouTubeDOWN तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है.