.

नहीं बदला है नोट तो न हों परेशान, RBI के काउंटर पर बदल सकते हैं पुराने 500 और 1000 रूपये के नोट

इससे पहले बाकी के बैंक में नोट की अदला बदली पर रोक लगा दी गयी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Nov 2016, 11:27:42 AM (IST)

नई दिल्ली:

वैसे तो गुरुवार रात के बाद से ही पुराने 500 और 1000 रूपये के नोट बदलने पर पाबंदी लगा दी गयी है। लेकिन RBI के नए फैसले के मुताबिक़ अब भी ऐसा कर पाना संभव होगा।

ये भी पढ़ें- नहीं बदले जाएंगे 1000 रु के पुराने नोट, जानिए किन ख़ास जगहों पर बदले जा सकते हैं 500 रु के पुराने नोट

इससे पहले बाकी के बैंक में नोट की अदला बदली पर रोक लगा दी गयी है।

अगर आप अपने पुराने नोट को बदलना चाहते हैं तो RBI के काउंटर पर जाकर नोट बदल सकते हैं। अपने नए फ़ैसले के तहत RBI ने इस बात का एलान किया है कि तय सीमा के अन्तर्गत अगर कोई व्यक्ति पुराने नोट बदलना चाहता है तो उनके काउंटर से ऐसा कर पाना संभव होगा।

Exchange of banned notes will continue to b available at the counters of RBI upto current limits per person as hitherto: RBI #demonetisation

— ANI (@ANI_news) November 25, 2016

केंद्र सरकार ने अपने नए फ़ैसले के तहत शुक्रवार से बैंक में पुराने नोटों की अदला-बदली पर रोक लगा दी है। पुराने नोटों की अदला-बदली के लिए गुरुवार रात 12 बजे तक की सीमा तय की गई थी।

ये भी पढ़ें- नोटों की अदला बदली बंद, अब सिर्फ बैंक में जमा होंगे 500 और 1000 रूपये

ऐसे में RBI के इस फैसले ने उन लोगों को काफी राहत दी है जो अब तक नोट नहीं बदल पाए थे।