.

चुनाव आयोग ने लॉन्च किया 'वोटर टर्नआउट' एप, आप भी देख सकते हैं आपके क्षेत्र में कितना हुआ मतदान

चुनाव आयोग (ईसी) ने गुरुवार को एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लांच किया, जो देश भर में मतदाता उपस्थिति की वास्तविक समय में जानकारी मुहैया कराएगा.

IANS
| Edited By :
18 Apr 2019, 11:30:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग (ईसी) ने गुरुवार को एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लांच किया, जो देश भर में मतदाता उपस्थिति की वास्तविक समय में जानकारी मुहैया कराएगा. 'वोटर टर्नआउट' (मतदाता उपस्थिति) एप का बीटा संस्करण एंड्रायड प्लेस्टोर पर उपलब्ध है. देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान यह राज्यवार और संसदीय क्षेत्रवार तरीके से मतदाता उपस्थिति को दिखाता है. 

चुनाव उपायुक्त संदीप सक्सेना ने कहा कि यह एप जनता में मतदाता उपस्थिति को लेकर पारदर्शिता बढ़ाएगा, जबकि मीडिया के लिए इसे आसानी से उपलब्ध कराएगा. 

उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र स्तर पर डेटा को एक अन्य एप के जरिए लगातार अपडेट किया जाएगा, ताकि यह एप वास्तविक समय में जानकारी दे सके. 

सक्सेना ने कहा, "मतदान खत्म होने और मतदान दल के वापस लौटने के बाद डेटा को सत्यापित किया जाएगा और अंतिम आंकड़ों को एप पर मुहैया कराया जाएगा, साथ ही इस पर पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या भी अलग-अलग दर्शाई जाएगी."