.

Eid-Ul Fitr 2020 LIVE: आज देशभर में मनाई जा रही ईद, लोग घर में ही पढ़ रहे नमाज

रमजान उल मुबारक महीने का 30वां रोजा रोजेदारों ने रविवार को मुकम्मल किया. साथ ही ईद के चांद (Moon) का दीदार हुआ

News Nation Bureau
| Edited By :
25 May 2020, 06:51:41 AM (IST)

नई दिल्ली:

रमजान उल मुबारक महीने का 30वां रोजा रोजेदारों ने रविवार को मुकम्मल किया. साथ ही ईद के चांद (Moon) का दीदार हुआ. देशभर में सोमवार को ईद-उल-फित्र (Eid al-Fitr) का त्योहार मनाया जाएगा. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि ईद का चांद दिख गया है और देश में 25 मई को ईद मनाई जाएगी.ईद की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को इस पर्व के लिये बधाई दी.

 

13:30 (IST)

तेलंगाना: Corona Virus Lockdown  के बीच हैदराबाद की मक्का मस्जिद Eid Ul Fitr के दिन भी बंद दिखी. कोरोना वायरस के मद्देनज़र सभी लोगों को अपने घरों में रहकर ईद की नमाज़ अदा करने का निर्देश दिया गया है

11:51 (IST)

ईद के मौके पर आज लखनऊ के मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा।ईद पर जिस ईदगाह में लाखों लोग जुटते थे,वहां आज सिर्फ़ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीदी फिरंगी महली ने सिर्फ पांच लोगों के साथ नमाज़ अदा की

11:46 (IST)

अगरतला: एक महीने के रोजे के बाद जश्न का यह दिन ईद-उल-फितर आया है और इस खुशी के मौके पर मैं इस देश के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. इस्लाम मानवता का धर्म है और इसकी अवधारणा यह है कि पूरी दुनिया अल्लाह का परिवार है: मौलाना अब्दुल रेहमान, इमाम गेडु मिया मस्जिद

11:45 (IST)

लखनऊ: मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे जवाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समुदाय के लोगों के साथ ईद की नमाज़ अदा की

10:21 (IST)

पूरे देशवासियों को दिल की गहराइयों से ईद की मुबारकबाद. आज हमने भी ईद की नमाज़ घर पर अदा की ऐसे तो ईदगाह में ही नमाज़ पढ़ने जाते थे। लेकिन क्योंकि कोरोना का बहुत बड़ा खतरा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है तो ईद की नमाज घर पर हुई: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन

10:21 (IST)

ईद के मौके पर दिल्ली के चांदनी चौक में लोगों ने घर पर ही नमाज अदा की