.

श्रीनगर: आतंकियों ने की राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या, रो पड़ी महबूबा

आतंकियों ने आज गुरुवार को श्रीनगर की प्रेस कॉलोनी में घुसकर राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या कर दी।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Jun 2018, 01:53:45 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आतंकियों ने आज (गुरुवार) वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। 

आतंकियों ने श्रीनगर स्थित प्रेस कॉलोनी में घुसकर 'राइजिंग कश्मीर' अखबार के संपादक पर दनादन गोलियां बरसाई जिसमें बुखारी के साथ उनके एक पीएसओ की भी मौत हो गई। हालांकि एक अन्य पीएसओ गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना पर जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है।

महबूबा ने दुख जताते हुए कहा कि वो इस घटना से काफी आहत हैं।

उन्होंने कहा,' ईद के पावन पर्व से एक दिन पहले आतंक ने अपना बदसूरत चेहरा दिखाया है। शुजात बुखारी की आत्मा को भगवान शांति दे। उनके परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना।'

मुफ्ती ने कहा कि घाटी में शांति बहाल करने के हमारे प्रयासों को कमजोर करने के लिए आतंकियों की यह कोशिश कामयाब नहीं होगी। हमें आतंकियों के खिलाफ एकजुट होना होगा। बुखारी के साथ न्याय होगा।

महबूबा ने बुखारी के घर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की।

और पढ़ें: ईद के बाद जम्मू-कश्मीर से हटाया जा सकता है सीजफायर, आतंकियों की फिर आएगी शामत : सूत्र

वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है। 

राजनाथ ने कहा, 'बुखारी की हत्या कायरता पूर्ण काम है। आतंकियों ने कश्मीर में उठ रही आवाजों को चुप कराने के लिए इस कायरतापूर्ण काम को अंजाम दिया है।'

उन्होंने कहा, 'वह एक साहसी और निडर पत्रकार थे। उनकी मौत से बेहद दुखी और आहत हूं। मेरी दुआंए और गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।'

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर लिखा, 'मैं राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या की घटना का समाचार सुनकर दुखी हूं। वह एक निर्भीक पत्रकार थे, जिन्होंने हमेशा राज्य में न्याय और शांति के लिए लड़ाई लड़ी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और वह हमेशा याद आते रहेंगे।' 

पुलिस के अनुसार बुखारी पर जिस वक्त हमला हुआ वह उस दौरान अपने ऑफिस से निकलकर लाल चौक पर एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। इस घटना के बाद श्रीनगर शहर में हाई अलर्ट जारी करते हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है। 

राज्य पुलिस प्रमुख एस.पी. वैद्य ने कहा, 'करीब 7:15 मिनट पर बुखारी प्रेस एन्क्लेव स्थित अपने कार्यालय से बाहर आए थे और जब वह अपनी कार में थे, आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया।'

उन्होंने कहा, 'तीन मोटरसाइकिल सवार आतंकवादी आए और बुखारी व उनके सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी। बुखारी और एक सुरक्षाकर्मी का निधन हो गया और एक अन्य गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।'

गौरतलब है कि बुखारी पर साल 2000 में भी आतंकियों ने हमला किया था जिसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।

और पढ़ें: भारत ने मालदीव के पूर्व राष्‍ट्रपति-चीफ जस्टिस को सज़ा देने पर जताई निराशा