.

महाराष्‍ट्र और हिमाचल प्रदेश में लगे भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

महाराष्‍ट्र में लगे भूकंप के झटके, एक बार फिर दहला पालघर

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Mar 2019, 02:06:25 PM (IST)

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भूकंप के झटके लगे. महाराष्ट्र के पालघर जिले में रिक्टर पैमाना पर 4.3 तीव्रता और हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप से कहीं किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

महाराष्‍ट्र के पालघर में एक बार फिर भूकंप आया, जिससे लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. भूकंप की तीव्रता कम होने से किसी कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि सुबह 11.40 बजे कई क्षेत्रों में कुछ सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर की सीमा से लगा चंबा था.