.

5.8 की तीव्रता के भूकंप से हिला उत्तर भारत, NDRF की टीम उत्तराखंड के लिए रवाना

दिल्ली-एनसीआर में रात 10: 35 बजे के करीब तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Feb 2017, 07:28:02 AM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में रात 10: 35 बजे के करीब तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के केंद्र की अभी जानकारी नहीं आई है और न ही किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीज्मोलॉजिकल विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 40 किलोमीटर नीचे था। 

उत्तराखंड में भूकंप का केंद्र होने की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी लगातार उत्तराखंड के बड़े अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है और राज्य में स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वो राज्य के हर आदमी की सुरक्षा की भगवान से दुआ मांग रहे हैं।

Spoke to officials & took stock of the situation in the wake of the earthquake felt in various parts of North India.

— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2017

दिल्ली में भूकंप के झटके को करीब 30 सेकेंड तक महसूस किया गया

Earthquake tremors felt in Delhi, Noida, Uttarakhand

— ANI (@ANI_news) February 6, 2017

भूकंप के झटकों ने दिल्‍ली से सटे राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए। तेज झटके की वजह से घर से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 5.8 रही।

भूकंप के केंद्र उत्तराखंड का पिथौरागढ़ बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र नजदीक रहने की वजह से यूपी के अधिकांश हिस्सों में लोगों को तेज झटके महसूस हुए।

#BreakingNews #DelhiNCR में 5.8 तीव्रता का भूकंप, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं, पिथौरागढ़ है भूकंप का केंद्र #earthquake pic.twitter.com/osYZTIp6Ry

— News State (@NewsStateHindi) February 6, 2017

 

— ANI (@ANI_news) February 6, 2017

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भूकंप पर डीटेल रिपोर्ट मांगी।

Union Home Minister Rajnath Singh asks for detailed report on earthquake, NDRF put on high alert

— ANI (@ANI_news) February 6, 2017 गढ़वाल पुलिस महानिरीक्षक संजय गुनयाल ने कहा है कि किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

No information of any loss of life/property: Sanjay Gunjyal, IG, Garhwal to ANI #UttarakhandEarthquake

— ANI (@ANI_news) February 6, 2017