.

चेन्‍नई में महसूस किए गए भूकंप के झटके, बंगाल की खाड़ी में था केंद्र

बंगाल की खाड़ी में मंगलवार सुबह 7:02 बजे भूकंप आ गया. रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Feb 2019, 10:22:25 AM (IST)

नई दिल्ली:

बंगाल की खाड़ी में मंगलवार सुबह 7:02 बजे भूकंप आ गया. रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार चेन्नई और आसपास के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके लगने के बाद वहां के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने एक-दूसरे को भूकंप की सूचना देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र समुद्र तल से 10 किमी नीचे था और भूकंप चेन्नई से लगभग 609 किमी दूर था.

Earthquake of magnitude 5.1 on the Richter Scale hit Bay of Bengal at 7:02 am today