.

पांच महीनों में दोगुना मेट्रो किराया, आम आदमी को बिल्कुल न भाया

दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने वाले यात्रियों के महंगे दिन आ गये हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तमाम कोशिशों के बावजूद केंद्र सरकार अपने फ़ैसले पर टिकी रही और 6 महीने में दूसरी बार मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Oct 2017, 10:37:18 AM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने वाले यात्रियों के महंगे दिन आ गये हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तमाम कोशिशों के बावजूद केंद्र सरकार अपने फ़ैसले पर टिकी रही और 6 महीने में दूसरी बार मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली मेट्रो बोर्ड ने आज से नए किराए लागू करने का फैसला किया है जिससे मेट्रो के नए किराये में 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ हैं।

दिल्ली सरकार लगातार किराया वृद्धि का विरोध करती रही, उधर शहरी विकास मंत्री ने मेट्रो के सही संचालन के लिए किराया बढ़ाने को सही बताया। किराये में हुई वृद्धि के बाद लोगों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रियायें आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट आज से शुरू करेगा इच्छामृत्यु की याचिका पर सुनवाई

नए किरायों के मुताबिक 0-2 किलोमीटर तक के सफर के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि 2-5 किमी तक का किराया 5 रुपये बढ़ा महंगा हो गया है और उससे ज्यादा के सफर के हर स्लैब के लिए आपको 10 रुपये ज्यादा देने होंगे।

Keh rahe hain Metro losses mein hai par metro mein paon rakhne ki jagah nahi,facilities badha nahi rahe par kiraya badha rahe hain: Commuter pic.twitter.com/ZjYJg7SGt3

— ANI (@ANI) October 10, 2017

इससे पहले डीएमआरसी ने मई में किराया बढ़ाते हुए कहा था कि यह बढ़ोतरी 2 चरणों में होगी। अक्टूबर में किराए का बढ़ाया जाना उसी चरण का हिस्सा है। दिल्ली मेट्रो बोर्ड ने आज से नए किराए लागू करने का फैसला किया है जिससे मेट्रो के नए किराये में 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ हैं।

आपको बता दें कि मेट्रो किराया सामान्य दिनों की तुलना में रविवार को कम होगा। वहीं, दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक और रात 9 बजे से अंतिम मेट्रो सेवा तक यात्रा करने पर यात्री को स्मार्ट कार्ड से भुगतान करने पर 20 फीसदी तक छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें: केरल लव जिहाद मामला: वकील की दलील पर सुप्रीम कोर्ट हुआ नाराज, कहा- यह राजनीतिक मंच नहीं