.

तमिलनाडु उपचुनाव : DMK ने जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट

इसी के चलते द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने रविवार को राज्य की रिक्त सीटों के लिए 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Mar 2019, 07:48:14 PM (IST)

नई दिल्ली:

तमिलनाडु में राज्य की 21 विधानसभा सीटें वर्तमान में रिक्त हैं जिनमें सिर्फ 18 पर उपचुनाव हो रहा है. इसी के चलते द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने रविवार को राज्य की रिक्त सीटों के लिए 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019 : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश में जारी की विधानसभा और लोकसभा सीट की लिस्ट


बता दें इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से द्रमुक की उस अपील पर जवाब मांगा जिसमें पार्टी ने तमिलनाडु में तीन रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए आयोग को आदेश देने की मांग की है. न्यायमूर्ति एस ए बोबड़े और न्यायमूर्ति एस ए नजीर की एक पीठ ने निर्वाचन आयोग से अपना जवाब दो सप्ताह के अंदर देने को कहा है. द्रमुक ने तिरूपारनकुंद्रम, ओत्तापिदरम और अरावकुरिचि विधानसभा सीटों पर उपचुनाव न कराने के आयोग के कदम पर सवाल उठाए हैं.

द्रमुक की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीठ के समक्ष तर्क दिया कि यह ‘विचित्र’ बात है क्योंकि आयोग राज्य की रिक्त 21 विधानसभा सीटों में से 18 पर उपचुनाव करा रहा है.