.

सरकार ने कहा, आने वाले समय में दिखेगा नोटबंदी फ़ैसले का असर

तमाम विरोध झेलने के बाद सरकार ने एक बार फिर से अपना मोर्चा संभाल लिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Nov 2016, 07:25:10 PM (IST)

नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से नोटबंदी के फ़ैसले पर सरकार बैकफ़ुट पर आ गई है। सदन से लेकर सड़क तक विपक्षी सरकार के फैसले का विरोध हो रहा है। इतना ही नहीं सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी फ़ैसले लागू करने के तरीके पर सवाल खड़े कियें हैं।

तमाम विरोध झेलने के बाद सरकार ने एक बार फिर से अपना मोर्चा संभाल लिया है। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने अरविन्द केजरीवाल के फ़ैसला वापस लेने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आम आदमी पार्टी नाराज़ हो सकती है पर आम आदमी नाराज़ नहीं है।'

आगे उन्होंने कहा, 'देश के उज्जवल भविष्य के लिए ये सर्जरी ज़रूरी था। आम लोगों को इस फ़ैसले का परिणाम आने वाले समय में दिखेगा और बेईमान लोग धड़ाम से ज़मीन पर आ गिरेंगे।'

Aam Aadmi Party naraz ho sakti hai, par aam aadmi naraz nahi hai: Union Minister Venkaiah Naidu #demonetization pic.twitter.com/fdhmUKCH7n

— ANI (@ANI_news) November 18, 2016

Decision will benefit people in the long run, dishonest will fall in line: Venkaiah Naidu #demonetization pic.twitter.com/C7LOEMVGRQ

— ANI (@ANI_news) November 18, 2016

 

रक्षा राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी नोटबंदी के फ़ैसले के समर्थन में तर्क देते हुए कहा, 'पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा से नक़ली नोटों का कारोबार चलाया जा रहा था, लेकिन इस फ़ैसले के बाद से नक़ली नोटों की तस्करी बंद हो गयी है।'

Smuggling of Fake Indian Currency Notes from Pak, B'desh borders totally stopped after #demonetisation: Kiren Rijiju,MoS Home

— ANI (@ANI_news) November 18, 2016

ज़ाहिर है नोटबंदी के फ़ैसले के बाद से सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने फ़ैसले को लागू करने में जल्दबाज़ी कर दी या ठीक से इसके दुष्परिणाम के बारे में सोचा नहीं। जिसका खामियाज़ा आम जनता को हर रोज़ बैंक और एटीएम के सामने कतारों में भुगतना पड़ रहा है।