.

फिल्म एक्टर मोहनलाल ने एटीएम-बैंक की लाइन में लगे लोगों की तुलना शराब की दुकानों के बाहर लगने वाली लाइन से की, जमकर हुई आलोचना

मलयालम के फिल्म एक्टर मोहनलाल विवादो में फंस गए है। नोटबंदी के फैसले पर अपने ब्लॉग में लिखे लेख के कारण उन्हें आलोचना का सामना करने पर रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Nov 2016, 10:46:09 AM (IST)

नई दिल्ली:

मलयालम फिल्म एक्टर मोहनलाल विवादो में फंस गए है। नोटबंदी के फैसले पर अपने ब्लॉग में लिखे लेख के कारण उन्हें आलोचना का सामना करने पर रहा है। अपने ब्लॉग ‘The Complete Actor’ में उन्होंने एटीएम और बैंकों के बाहर लगी लाइनों की तुलना शराब के लिए लगने वाली लाइन से की है।

प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने ब्लॉग लिखा, 'हम बिना किसी शिकायत के शराब, थिएटर और धार्मिक स्थलों के बाहर लाइन में लगते हैं। मेरा मानना है कि बैंक और एटीएम के बाहर लाइन में लगने में कोई बुराई नहीं है।'

उनके इस बयान के बाद लगातार सोसल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। उनके इस ब्लॉग के विरोध में लोगों ने सोशल मीडिया पर The Complete Disaster हैशटैग ट्रेंड कराया। उन्होंने आगे लिखा है, 'मुझे खुद भी परेशानियां हो रही हैं। एक जिम्मेदार नागरिक और समझदारी व्यक्ति होने के नाते मुझे भी इन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है