.

दिल्ली में हाई अलर्ट, खुफिया रिपोर्ट में लश्कर के 21 आतंकियों के देश में घुसने की आशंका

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अलर्ट जारी करके अपने जिलों, मेट्रो पुलिस एवं रेलवे पुलिस इकाइयों को सतर्क करते हुए उनसे बाजार वाले इलाकों, धार्मिक स्थानों, मॉल, मेट्रो एवं रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा कड़ी करने को कहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 May 2017, 08:46:48 AM (IST)

नई दिल्ली:

लश्कर-ए-तैयबा के 20 से 21 आतंकियों के भारत में घुस आने की इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अलर्ट जारी करके अपने जिलों, मेट्रो पुलिस एवं रेलवे पुलिस इकाइयों को सतर्क करते हुए उनसे बाजार वाले इलाकों, धार्मिक स्थानों, मॉल, मेट्रो एवं रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा कड़ी करने को कहा है।

इनसे अत्यंत सतर्कता बरतने और ‘संदिग्ध लोगों, वस्तुओं एवं वाहनों पर नजर रखने और जरूररत पड़ने पर उन्हें चेक करने को कहा गया है।

आतंकी हमले की आशंका

अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आत्मघाती हमलावर का इस्तेमाल करके धमाके करा सकते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हो सकता है कि यह आतंकियों का यह ग्रुप दिल्ली, मुंबई, राजस्थान या पंजाब पहुंच चुका हो। पुलिस अधिकारियों को मॉड ड्रील करके तैयारियों का जायजा लेने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर हमला: आतंकी सलमान लेना चाहता था बदला, मां को फोन पर कहा मुझे माफ कर दो

पीटीआई के साथ हाल के एक इंटरव्यू में दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा था कि उन्हें सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए और कोशिश करने की जरूरत है क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही है।

संवेदनशील स्थानों पर पीसीआर की दस वैन तैनात की गई हैं, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) प्रशिक्षित चालक एवं कमांडो शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: अबराम खान बर्थडे स्पेशल: सोशल मीडिया ने सेलि​ब्रेट किया शाहरुख खान के बेटे का जन्मदिन

विजय चौक, पालिका बाजार, आईपी मार्ग, साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल, वसंत कुंज मॉल, सुभाष नगर में पैसिफिक मॉल, नेताजी सुभाष पैलेस बाजार और मॉल परिसर, अक्षरधाम मंदिर, लोटस टेम्पल और झंडेवालान में ‘पराक्रम’वैन तैनात किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: लंबी छुट्टी के बाद खास हथियार के साथ मैदान में उतरेंगे अश्विन