.

दिल्ली में भारी बारिश के आसार, अगले 48 घंटों तक नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटों तक दिल्ली वासियों को बारिश से राहत मिलने की गुंजाइश नहीं है।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Jul 2018, 04:56:00 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार से जारी भारी बारिश के बाद से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटों तक दिल्ली वासियों को बारिश से राहत मिलने की गुंजाइश नहीं है। बता दें कि देश भर के कई हिस्सों में मौसम पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है।

दिल्ली में बारिश ने गर्मी और उमस से राहत तो दे दी लेकिन जलभराव की समस्याओं ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह जाम लगने की घटना सामने आ रही है।

अलग अलग राज्यों में बारिश के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है। अकेले उत्तर प्रदेश में सरकारी एजेंसियों के मुताबिक चार बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें