.

Delhi Violence : दिल्ली हिंसा में अब तक एक पुलिसकर्मी सहित 5 की मौत

पत्थरबाजी में DCP सहित 10 पुलिसकर्मी घायल जबकि एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Feb 2020, 12:06:53 AM (IST)

नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में एक बार फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. रविवार के बाद सोमवार को भी मौजपुर में तनाव भरा माहौल कायम है. खबर आई है कि प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल बम से हमला भी किया है. इस दौरान एक हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई है. सोमवार को यहां फिर से सीएए (CAA) समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प जारी है. पत्थरबाजी में एक पुलिस कर्मी की मौत के बाद 10 पुलिसकर्मी के जख्मी होने की खबर है. उपद्रवियों को काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.

22:59 (IST)

दिल्ली के करावल नगर में फायरिंग, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में लगाई गई धारा 144

22:35 (IST)

दिल्ली हिंसा में डीसीपी अमित शर्मा की हालत चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें न्यूरो वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है साथ मे ही उनके 15 पुलिस वाले और एडमिट है- सूत्र

21:34 (IST)

तीन दशक से दिल्ली में हू. अपने ही शहर में इतना डर कभी नही लगा. क्या हो गया है ये? कौन लोग हैं जो दिल्ली में आग लगा रहे हैं? बेहद दुखी और शर्मिंदा हूँ आज. ये हमारी प्यारी दिल्ली है. देश की राजधानी है. इसे बचाना ही होगा.- मनीष सिसोदिया 

21:32 (IST)

अब तक दिल्ली की इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोगों की मौत हो गई है.

21:31 (IST)

दिल्ली की वायलेट लाइन की मेट्रो बंद की गई.

18:45 (IST)

दिल्ली में आज की हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता. मैं दिल्ली के नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे चाहे जो भी उकसावे पर संयम और समझ से काम लें : राहुल गांधी 

18:31 (IST)

भजनपुरा के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में कई लड़कियां दंगे फसाद की वजह से फंसी है. शटर तोडकर दुकानों को लूटा जा रहा है.

18:30 (IST)

केन्द्रीय अर्धसैनिक बल दिल्ली पुलिस को मुहैया करवा दिए गए हैं जो हालात को काबू करने में मदद कर रहे हैं- MHA

18:30 (IST)

एक हजार के आसपास लोगों का इकट्ठा होना कुछ जगहों पर इस बात की ओर इशारा करता है कि सुनियोजित साजिश थी - MHA

18:26 (IST)

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में अब हालात काबू में हैं, एक पुलिसकर्मी के मौत की पुष्टि हुई है- एमएचए

18:15 (IST)

प्रारंभिक तौर पर ये जानकारी सामने आ रही है कि जाफराबाद और आसपास के इलाकों में हुई घटना सुनियोजित साजिश है- सीपी दिल्ली

18:14 (IST)

गृह मंत्रालय लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और हालात की जानकारी ले रहा है.

18:09 (IST)

आप विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली के शाहबाद इलाके में प्रदर्शन स्थल पर आए और यहां पर बयानबाजी करके गए जिसमें उन्होंने प्रदर्शनकारियों से संयम बनाए रखने की बात कही है साथ ही ये भी कहा है कि हम लोग आपके साथ हैं.

18:08 (IST)

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जाफराबाद हिंसा ट्रंप दौरे से पहले से ही प्लान की गई थी. ताकि वो उस दौरान ये नाटक कर सकें.- एमएचए

17:58 (IST)

दिल्ली के हालातों को देख बेहद चिंतित हूं, सभी से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि ऐ मालिक के बंदों नफ़रत छोड़ मोहब्बत को अपनाओ, किसी भी मसले का हल बातचीत से निकाला जा सकता है. इस प्रदर्शन में हमारा एक पुलिस का जवान भी शहीद हो गया, ईश्वर परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे - हंसराज हंस

17:56 (IST)

पुलिस हेड कोंस्टेबल की मौत बेहद दुःखदायी है. वो भी हम सब में से एक थे कृपया हिंसा त्याग दीजिए. इस से किसी का फ़ायदा नहीं. शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा.- अरविंद केजरीवाल 

17:53 (IST)

मेरी बाबारपुर विधानसभा के सभी लोगों के हाथ जोड़कर विनती है कि शांति बनाएं रखें। कुछ लोग जान बूझकर तनाव एवं दहशत का माहौल बनाकर हालात को बिगाड़ना चाहते हैं। मैंने @LtGovDelhi साहब से बात की है उन्होंने आश्वस्त किया है कि तुरंत अतरिक्त पुलिसबल लगाकर शांति बहाल की जा रही है- गोपाल राय

17:26 (IST)

मैंने अभी एलजी से बात की है, उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि अधिक पुलिस तैनाती सुनिश्चित की जा रही है. किसी के द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हिंसा से कोई समाधान नहीं होगा.: सीएम अरविंद केजरीवाल

17:22 (IST)

हिंसक विरोधी सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ पुलिस कांस्टेबल श्री रतन लाल की मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शनों में हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है। मैं सभी से शांति बनाए रखने और आग्रह करने का अनुरोध करता हूं- गौतम गंभीर 

17:20 (IST)

सभी दिल्ली वासियों से विनम्र अनुरोध है अपनी खूबसूरत दिल्ली को हिंसा और फ़साद के जाल में न फंसने दें ये वक़्त धैर्य व संयम का परिचय देने का है किसी के भड़काने में न आयें हिंसा किसी समस्या का समाधान नही है. - संजय सिंह 

16:59 (IST)

दिल्ली पुलिस ने कहा कि सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. नॉर्थ ईस्ट जिले के प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

16:54 (IST)

दिल्ली और खासकर नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के लोगों से अपील की जाती है. शांति और सद्भाव और किसी भी झूठी अफवाहों पर विश्वास न करना. 

16:52 (IST)

नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के इलाकों में हिंसा और आगजनी की कुछ घटनाएं सामने आई हैं, खासकर मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग और दयालपुर के इलाकों में लोगों से शांति और सद्भावना बनाए रखने के लिए अपील की गई है. 

16:48 (IST)

दिल्ली में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पट्रोल पंप में लगाई आग.

16:47 (IST)

बृजपुरी में प्रदर्शनकारियों ने शुरू किया दंगा-फसाद, दुकानों में लगाई आग लगा दी गई है.

16:47 (IST)

शहादरा के डीसीपी की गाड़ी में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग

16:40 (IST)

DCP शहादरा दिल्ली के प्रदर्शनाकारियों से झड़प के दौरान घायल, पड़पड़गंज मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाए गए.

16:17 (IST)

स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए संयम बरतने का आग्रह करता हूं - दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल 

16:16 (IST)

दिल्ली पुलिस और पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनी है. - दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल.

16:14 (IST)

सीएए के विरोध में दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में हिंसा के बाद 10 पुलिसकर्मी के जख्मी होने की खबर.

16:14 (IST)

मौजपुर और जाफराबाद में हिंसा और पत्थरबाजी में एक पुलिस कर्मी की मौत.