.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नक्सली है: सुब्रमण्यम स्वामी

भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'नक्सली' बताया।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Jun 2018, 12:23:59 PM (IST)

ऩई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'नक्सली' बताया।

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत करते हुए स्वामी ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक नक्सली है। ऐसे में उन्हें (ममता बनर्जी, एचडी कुमारस्वामी, चंद्राबाबू नायडू, विजयन) उसका सम‌र्थन क्यों करनी चाहिए।

बता दें कि केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन और गोपाल राय पिछले सात दिनों से उप-राज्यपाल अनिल बैजल के अधिकारिक आवास राज निवास में धरना देकर बैठे हुए।

इस धरने में उनको शनिवार को पश्चिम बंगाल, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक मुख्यमंत्रियों का समर्थन मिला। इन मुख्यमंत्रियों ने सीएम केजरीवाल के घर वालों से मुलाकात कर इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उठाने का वादा किया है।

वहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का कहना है कि राज्य सरकार को मौजूदा नियमों और कानूनों के तहत काम करना चाहिए। वह जो चाहे वह नहीं कर सकते है।'

#WATCH: Former Delhi CM Sheila Dikshit says, 'Delhi govt should work according to the existing rules & provisions. They cannot do whatever they want to'. pic.twitter.com/eA06qrAhTq

— ANI (@ANI) June 17, 2018

क्या है आप सरकार की मांग

1. दिल्ली सरकार की डोर टू डोर राशन योजना को उप-राज्यपाल मंजूरी दें

2. पिछले चार महीने से सरकार के कामकाज का बहिष्कार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करें।

3. हड़ताल पर बैठे अधिकारियों को वापस कामकाज में लगाएं।

आम आदमी पार्टी (आप) विरोध प्रदर्शन को तेज करते हुए शाम 4 बजे विरोध मार्च निकालते हुए प्रधानमंत्री निवास का घेराव करेगी।

इसे भी पढ़ें: सीजफायर खत्म, आतंकियों के खिलाफ फिर शुरू होगा 'ऑपरेशन ऑलआउट'