.

पाकिस्तान को सुंजवान हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी: रक्षामंत्री सीतारमण

सुंजवान सैन्य कैंप के भीतर चल रहे आतंक रोधी अभियान के दौरान छायल सैनिकों से मिलने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को जम्मू पहुंची।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Feb 2018, 08:30:06 PM (IST)

नई दिल्ली:

सुंजवान में आर्मी के कैंप पर हुए आतंकी हमले में घायल हुए सैनिकों से मिलने जम्मू के अस्पताल पहुंची रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण। रक्षामंत्री ने शहीद जवानों और घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की। घायल सैनिकों के परिजनों से मिलने के बाद निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान को इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी।

इसके बाद रक्षामंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सुंजवान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन आज 10 बजकर 30 मिनट पर खत्म कर दिया गया, हालांकि अभी भी सैनिटाइजेशन ऑपरेशन जारी है।'

उन्होंने कहा-इस हमले में पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ था और उन्हें स्थानीय मदद भी मिली थी।' रक्षा मंत्री ने कहा, 'आतंकी पाकिस्तान में रह रहे मसूद अजहर द्वारा प्रायोजित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। '

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, 'इस आतंकी हमले से संबंधित सभी सबूत इकट्ठा कर लिए गए हैं। निश्चित रूप से उन्हें पाकिस्तान को दिया जाएगा। इससे पहले भी सबूत देने के बाद भी पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की है।'

उन्होंने कहा,' खुफिया जानकारी से पता चला है कि आतंकवादियों को सीमा के उस पार से नियंत्रित किया जा रहा था।'

Intelligence inputs show that terrorists were controlled by their handlers from across border.Evidence being scrutinised by NIA. Pakistan expanding the arch of terror to areas south of Pir Panjal & resorting to ceasefire violations to assist infiltration: Defence Minister pic.twitter.com/LtEtGfMRTb

— ANI (@ANI) February 12, 2018 उन्होंने हमले के बारे में बताया कि आतंकी सेना की वर्दी में आए थे। आतंकियों ने सेना के परिवार के ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। रक्षा मंत्री ने कहा कि तीन हमलावर मारे गए हैं और कहा जा रहा है कि हमलावर चार थे। कैंप की सभी 36 बैरकों में जांच अभियान चलाया जा रहा है।