.

चुनाव से पहले दंतेवाड़ा में हुआ बड़ा नक्सली हमला, दूरदर्शन के कैमरामैन समेत 3 की मौत

इस हमले में एक कैमरामैन की मौत हो गई है. खबरों के अनुसार यह हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Oct 2018, 02:00:51 PM (IST)

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक नक्सली हमले की खबर आई है, जहां नक्सलियों ने दूरदर्शन चैनल के कुछ क्रू मेंबर्स पर हमला कर दिया. इस हमले में एक कैमरामैन की मौत हो गई है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि कैमरामैन के साथ ही दो सुरक्षाबलों की भी मौत की दुखद घटना हुई है.  पुलिस जानकारी के अनुसार यह हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुआ है.

इस मामले पर जानकारी देते हुए डीआईजी पी सुंदरराज ने कहा,' अरनपुर में आज नक्सलियों ने घात लगाकर हमारी पैट्रोलिंग पार्टी पर हमला हुआ, जिसमें दूरदर्शन के कैमरामैन के साथ हमारे 2 जवान भी शहीद हो गए हैं. इनके अलावा दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं.'

वहीं सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस घटना पर अफसोस जताया है. राठौर ने कहा कि हम इस हमले में मारे गए कैमरामैन की मौत का अफसोस हैै. हम उस दुखद परिस्थिति में परिवार के साथ हैं. हम उन सभी मीडिया कर्मियों को सलाम करते हैं जो अपनी जान का खतरा उठा कर ऐसी खतरनाक जगहों पर कवरेज के लिए जाते हैं.

उन्होंने कहा,' कैमरामैन के परिवार की जिम्मेदारी अब सरकार की है. हम उनका बहादुरी को सलाम करते हैं.'

Stand in solidarity with family of the camerman, we will take care of his family. We salute all those mediapersons who go for coverage in such dangerous situations, remember their bravery: I&B Minister Rajyavardhan Rathore on DD camerman Achutyanand Sahu killed in Naxal attack pic.twitter.com/roOrExmAdC

— ANI (@ANI) October 30, 2018

इससे पहले बीजापुर के बांसागुड़ा में 28 अक्टूबर को नक्सलियों की ओर से किए गए IED ब्लास्ट में CRPF के 4 जवान शहीद हो गए थे.

#UPDATE A Doordarshan cameraman has been killed in an attack by Naxals in Dantewada's Aranpur #Chhattisgarh https://t.co/N2y4ed00xI

— ANI (@ANI) October 30, 2018

नक्सली हमले में शहीद होने वाले जवान पश्चिम बंगाल के एएसआई मीर माथुर रहमान, ओडिसा के हेड कॉन्स्टेबल बरजा मोहन बेहरा, आंध्र प्रदेश से कॉन्स्टेबल गुलिपल्ली श्रीनू शामिल थे. इससे पहले मई 2018 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में पुलिस के सात जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के चोलनार के जंगलों में आईईडी ब्लास्ट करके जवानों को निशाना बनाया.

गौरतलब है कि  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और आचार संहिता भी लागू है. सूबे में पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव अधिसूचना भी जारी हो चुकी है. पहले चरण में सूबे की 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा.