.

CWC बैठक में सोनिया गांधी बोली- मौजूदा हालात में अगला राष्ट्रपति संविधान की रक्षा करने वाला हो

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि अगला राष्ट्रपति ऐसा होना चाहिये जो संविधान का सम्मान करता हो।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Jun 2017, 06:22:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि अगला राष्ट्रपति ऐसा होना चाहिये जो संविधान का सम्मान करता हो। उन्होंने कहा कि अभी के हालात में ऐसे राष्ट्रपति की ज़रूरत है कि एक काबिल और संविधान की रक्षा करने वाला राष्ट्रपति होना चाहिये।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में ये टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वो समान विचारधारा वाले दलों से मुलाकात भी कर रही हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में हुए संबोधन में कहा, 'कुछ ही सप्ताह में हमारे गणतंत्र के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा। आज जैसे हालात हैं, उसमें और भी जरूरी है कि जो भी इस सम्मानित पद पर आसीन हों, वह संविधान की रक्षा करें।'

उन्होंने कहा कि उनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और पार्टी के दूसरे नेताओं ने राष्ट्रपति पद के लिये योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की है।

और पढ़ें: मोदी सरकार के तीन साल पर कांग्रेस का पलटवार, कहा टीवी पर हीरो, जमीन पर जीरो

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए प्रतिनिधियों के एक उपसमूह का गठन किया गया है।

सोनिया ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कहा, '2019 का चुनाव दूर नहीं है। हमें भारत की उस विचारधारा की रक्षा करने के लिए तैयार रहना चाहिए, जिसे यह सरकार समाप्त करना चाहती है।'

सोनिया ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण सबक हैं।

और पढ़ें: काबुल धमाका: काबुल में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा के घर में गिरा रॉकेट, सभी सुरक्षित

उन्होंने कहा, 'ऊर्जावान कार्यकर्ताओं और प्रभावशाली नेतृत्व के साथ हम पंजाब में निवर्तमान राजग सरकार को हरा पाए, लेकिन मणिपुर और गोवा में हम अपनी जीत के बावजूद सरकार बनाने में नाकाम रहे। इस परिणाम से हमें सीख मिलती है कि भाजपा हमसे जनादेश छीनने के लिए अपने अपार संसाधनों और ताकत का इस्तेमाल करेगी, जैसा कि उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में और उससे पहले उत्तराखंड में किया। हम यह फिर से होने नहीं दे सकते।'

सोनिया ने साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।

और पढ़ें: विराट कोहली के कार्यक्रम में पहुंचे विजय माल्या, खिलाड़ियों ने किया नजरअंदाज

उन्होंने कहा, 'वर्तमान संगठनात्मक चुनाव अत्यंत तीव्रता और ईमानदारी से पूरे किए जाने चाहिए। संगठनात्मक चुनाव के लिए समय निर्धारित किया जा चुका है और इसे सीडब्ल्यूसी के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा।'

और पढ़ें: बेनामी संपत्ति मामला: मीसा भारती को मोहलत, आयकर विभाग ने नए नोटिस में 12 जून को पेश होने को कहा