.

Exclusive Video: मिर्जापुर में गंगा में बहती मिली लाखों रुपये की ब्लैक मनी

कालेधन रखने वाले लोगों की मुसीबत इस कदर बढ़ी है कि कहीं लोग 500 और 1000 के नोट जला रहे हैं तो कहीं नदियों में बहा रहे हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Nov 2016, 04:09:41 PM (IST)

मीर्जापुर:

500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध का असर पूरे भारत में दिख रहा है। कालेधन रखने वाले लोगों की मुसीबत इस कदर बढ़ी है कि कहीं लोग 500 और 1000 के नोट जला रहे हैं तो कहीं नदियों में बहा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गंगा नदी में 500 और 1000 के नोट बहते मिले। जिसे लूटने के लिए लोग नदी में नाव लेकर उतर गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, हर दिन की तरह नारघाट पर लोग जुटे थे। तभी 500 और 1000 के सैकड़ों नोट पानी में बहता दिखा। 

और पढ़ें: खुलते ही एटीएम हुए खाली, बैंकों में लंबी हो रही है कतार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और एक हजार रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की थी। जिसके बाद से काला धन रखने वालों में खलबली मची है।