.

पुलवामा हमले को लेकर हिंसा के बाद जम्मू के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू में ढील

जम्मू में 15 फरवरी को लगाए गए कर्फ्यू में सोमवार को शहर के कुछ हिस्सों में ढील दे दी गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Feb 2019, 05:19:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू में 15 फरवरी को लगाए गए कर्फ्यू में सोमवार को शहर के कुछ हिस्सों में ढील दे दी गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जम्मू के जिला अधिकारी रमेश कुमार ने कहा, "गांधी नगर पुलिस स्टेशन (नेहरू और दिगियाना पुलिस चौकियों को छोड़कर), चेन्नी हिम्मत, सैनिक कालॉनी, त्रिकुटा नगर और सतवारी (बेलीचरना और गाडीघाट पुलिस चौकियों को छोड़कर) में सिर्फ आज के लिए अपराह्न दो बजे से पांच बजे कर्फ्यू हटाने का आदेश दिया गया है."

कुमार ने कहा कि शहर के अन्य हिस्सों में अगला आदेश आने तक कर्फ्यू लगा रहेगा. शहर में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है.

पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले के विरोध में कश्मीर घाटी की नंबर प्लेट वाले और अन्य वाहनों को आग लगाने की घटनाओं के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया.

हालांकि जम्मू जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा लगातार चौथे दिन भी बंद रही.