.

ओडिशा में 46 प्रतिशत विधायकों के विरुद्ध आपराधिक मामले : एडीआर रिपोर्ट

बीजू जनता दल (BJD) के 112 विधायकों में से 46 विधायक (41 प्रतिशत), BJP के 23 विधायकों में से 14 (61 प्रतिशत), कांग्रेस के कुल 9 विधायकों में से 6 (67 प्रतिशत) के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं.

IANS
| Edited By :
27 May 2019, 03:54:51 PM (IST)

highlights

  • ओडिशा में 146 विधायक चुने गए 
  • 67 विधायकों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज
  • BJD - 46, BJP-14 और कांग्रेस के 5 MLA पर आपराधिक मामले

नई दिल्ली:

ओडिशा में नवनिर्वाचित विधायकों में से 46 प्रतिशत के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं. सोमवार को एक रपट में यह जानकारी दी गई. ओडिशा इलेक्शन वॉच(ओईडब्ल्यू) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(एडीआर) की ओर से तैयार रपट के अनुसार, ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गए 146 सदस्यों में से 67 विधायकों ने अपने शपथपत्रों में खुद के ऊपर आपराधिक मामलों का जिक्र किया है. 

रपट के अनुसार, इनमें से 49 विधायकों (34 प्रतिशत विधायकों) के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण के मामले दर्ज हैं. रपट के अनुसार, इन गंभीर आपराधिक मामलों में, दो मामले हत्या और 11 मामले हत्या का प्रयास करने से संबंधित हैं. इनमें से बीजू जनता दल (BJD) के 112 विधायकों में से 46 विधायक (41 प्रतिशत), BJP के 23 विधायकों में से 14 (61 प्रतिशत), कांग्रेस के कुल 9 विधायकों में से 6 (67 प्रतिशत) के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रपट में कहा गया है कि बीजद के 33(30 प्रतिशत) विधायक, भाजपा के 10(44 प्रतिशत) विधायक, कांग्रेस के 5 विधायकों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले हैं. 2014 में, 147 चुने गए विधायकों में से 52(35 प्रतिशत) के विरुद्ध आपराधिक मामले और 41(28 प्रतिशत) विधायकों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे.