.

अधिकारी बताकर दाखिल हुए लुटेरों ने 2 ज्वेलरी दुकानों में की लूटपाट

अधिकारी बताकर दाखिल हुए लुटेरों ने 2 ज्वेलरी दुकानों में की लूटपाट

IANS
| Edited By :
30 Aug 2021, 10:15:01 PM (IST)

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया और हथुआ थाना क्षेत्र में सोमवार अधिकारी बताकर आए लुटेरों ने अलग-अलग ज्वेलर्स दुकानों में घुसे और लूटपाट कर चलते बने। पुलिस अब सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर लुटेरों को पकड़ने में जुटी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहली घटना फुलवरिया थाने के कोयलादेवा बाजार स्थित आर के ज्वेलर्स दुकान में हुई। दो की संख्या में आए लुटेरे सुबह करीब 11 बजे खुद को बिहार सरकार का अधिकारी बताकर दुकान में प्रवेश किया और फिर हथियार के बल पर ज्वेलर्स दुकान से आभूषण लूटकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

फुलवरिया के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी। उन्होंने बताया कि ज्वेलर्स दुकान तथा आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर मिली तस्वीरों के जरिए लुटेरों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इधर, दूसरी घटना हथुआ थाना क्षेत्र में घटी जहां पुरानी किला स्थित एक आभूषण की दुकान में लूटपाट की गई।

पुलिस के मुताबिक, यहां आयकर विभाग बताकर अपराधी दुकान में प्रवेश कर गए और लुटेरों ने उक्त दुकान से तीन से चार लाख रुपये की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए। लुटेरे महंगे पोशाक पहनकर आए थे।

लुटेरों ने पहले आभूषण दिखाने की बात कही और जब आभूषण देखने के लिए दिए गए तब हथियार के बल पर आभूषण लूट कर चलते बने।

इधर, हथुआ के पुलिस उपाधीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के मिले फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.