.

Covid19: संक्रमण के मामले दोबारा बढ़े, बीते 24 घंटे में मिले एक लाख से ज्यादा केस

कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में एक बार दोबारा से इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटे के अंदर देशभर में 17135 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार की अपेक्षा आज करीब साढ़े तीन हजार से अधिक नए मरीज मिले.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Aug 2022, 11:21:11 AM (IST)

highlights

  • सक्रिय मामलों की संख्या 137057 पर पहुंच गई है
  • दिल्ली और महाराष्ट्र में एक बार दोबारा से नए मरीजों की संख्या बढ़ी
  •  राजधानी में संक्रमण दर 10.63 फीसदी तक पहुंची 

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मामलों में एक बार दोबारा से इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटे के अंदर देशभर में 17135 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार की अपेक्षा आज करीब साढ़े तीन हजार से अधिक नए मरीज मिले. इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 137057 पर पहुंच गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र में एक बार दोबारा से नए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. राजधानी दिल्ली ने एक बार फिर से चिंताओं को बढ़ाने का काम किया है.  मंगलवार को यहां पर कोरोना संक्रमण (Covid19) के 1506 नए मरीजों की पुष्टि हुई. ये एक माह में सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं अब तक तीन संक्रमितों की मौत हो चुकी है. यहां पर संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक हो चुकी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 26 जून को दिल्ली में 1891 मामले मिले थे. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 10.63 फीसदी तक पहुंच गई है.

दिल्ली में संक्रमण दर बढ़ा

दिल्ली में यह लगातार दूसरा दिन है कि जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया. दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 11.41 प्रतिशत तक था. यह छह माह में सबसे ज्यादा था. वहीं 822 मामले मिले थे. वहीं दो लोगों की  जान चली गई थी. यहां पर 24 जनवरी को संक्रमण दर 11.79 फीसदी थी. कोरोना के मामले में संक्रमण दर बढ़ी है. 

महाराष्ट्र में भी बढ़ रहे हैं केस

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,886 नए मामले मिले. वहीं संक्रमण से पांच की मृत्यु हो गई. राज्य में अभी तक कुल 80 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए. संक्रमण से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. राज्य में सोमवार को कोरोना के 830 नए मामले पाए गए. यहां पर संक्रमण से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, मुंबई में मंगलवार को बीते 24 घंटे में 329 नए मामले सामने आए. जबकि नासिक में 93 नए मामले मिले.