.

Corona Update Live: दिल्ली में ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार-मॉल

देश में ऐसे जिलों की संख्या लगातार घट रही है जहां रोजाना औसतन 100 नए मामले सामने आ रहे हैं. 257 जिले ऐसे हैं जहां रोज 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. 7 मई के आंकड़ों से तुलना करें तो दैनिक मामलों में 68 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Jun 2021, 12:25:29 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona 2nd Wave) धीमी पड़ चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) का कहना है कि इस समय 377 जिलों में संक्रमण दर 5 फीसदी से भी कम है. 7 मई के आंकड़ों से तुलना करें तो दैनिक मामलों में 68 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. 7 मई को सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. 66 फीसदी नए मामले प्रभावी रूप से 5 राज्यों से सामने आ रहे हैं. यह इस बात का संकेत हैं कि वायरस को स्थानीय रूप से नियंत्रित करने में सफल रहे हैं. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार अग्रवाल ने बताया कि देश में ऐसे जिलों की संख्या लगातार घट रही है जहां रोजाना औसतन 100 नए मामले सामने आ रहे हैं. 257 जिले ऐसे हैं जहां रोज 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

12:23 (IST)

दिल्ली में ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार-मॉल

दिल्ली में ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार-मॉल

12:19 (IST)

तमिलनाडु में कुछ ढील के साथ 14 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

तमिलनाडु में कुछ ढील के साथ 14 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

11:51 (IST)

तमिलनाडु में कुछ ढील के साथ 14 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि तमिलनाडु में कुछ ढील के साथ 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया.

10:40 (IST)

जम्मूः रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा कोरोना से लोगों को कर रहे जागरुक

जम्मू में स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के युवकों ने कोरोनावायरस के आकार का हेलमेट पहनकर COVID जागरूकता अभियान शुरू किया. वालेंटियर वासु साहनी कहते हैं कि "हमने यह सुनिश्चित करने के लिए यह अनूठी पहल की कि लोग अनलॉक करने और प्रतिबंधों का पालन करने के बाद भी बीमारी को हल्के में न लें."

10:36 (IST)

IMA उत्तराखंड ने बाबा रामदेव की कोरोनिल पर निशाना साधा

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड ने राज्य में COVID-19 किट में कोरोनिल टैबलेट को शामिल करने के पतंजलि के प्रस्ताव के खिलाफ पलटवार करते हुए कहा कि कोरोनिल डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित नहीं है, न ही यह केंद्रीय दिशानिर्देशों में शामिल है; यह कोई दवा या दवा नहीं है जैसा कि बाबा रामदेव ने दावा किया है.

10:18 (IST)

पिछले 24 घंटे में 1,20,529 मरीज आए सामने, 3,380 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1,20,529 नए #COVID19 मामले, 1,97,894 डिस्चार्ज और 3,380 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना के आंकड़े तो कम जरूर हुए हैं, लेकिन मौत के आंकड़े डराने वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त कुल मामले 2,86,94,879 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 2,67,95,549 डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 3,380 लोग अपनी जिंदगी की जंग हार गए. इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,44,082 हो गई है. देश में अभी 15,55,248 सक्रिय मामले हैं. वहीं 22,78,60,317 कुल टीकाकरण हो चुका है.

08:52 (IST)

यूपी के पूर्वांचल में मिला दक्षिण अफ्रीका वाला म्यूटेंट

कोरोना के कुछ नए म्यूटेंट भी सामने आए हैं. पता चला है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट पाए गए हैं. बताया ये भी जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका में पाया जाने वाा एक बीटा वेरिएंट भी यहां सक्रिय है. इससे खतरे की आशंका ओर भी बढ़ गई है. 

08:30 (IST)

साल के आखिर तक देश में आ जाएंगी 4 और वैक्सीन

देश में अभी तीन वैक्सीन उपलब्ध हैं, जिसमें 2 मेड इन इंडिया (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) है. इसके अलावा रूस की स्पुतनिक वैक्सीन भी अब उपलब्ध है. वहीं साल के अंत तक 4 और वैक्सीन आने की संभावना है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) 'कोविशील्ड' नाम से ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका वैक्सीन तैयार कर रही है, लेकिन इसके अलावा यह प्रोटीन-आधारित कोविड -19 वैक्सीन NVX-CoV2373 'कोवोवैक्स' के नाम से भी उत्पादन कर रहा है. इस वैक्सीन को अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी नोवोवैक्स ने विकसित किया है.

08:05 (IST)

दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार, कहा- खतरे में है मानव जाति, टीके की कमी से सभी परेशान

वैक्सीन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि मानव जाति कोरोना महामारी से खतरे में है. एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि महामारी से लड़ने का सबसे प्रभावशाली तरीका सभी नागरिकों का जल्द से जल्द टीकाकरण करना है, बावजूद इसके टीके की कमी से सभी परेशान हैं.