.

Corona Lockdown 16th Day Live: 24 घंटों में 549 नए मामले कुल संख्या 5734 पहुंची, 166 की मौतः स्वास्थ्य मंत्रालय

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को सील कर दिया गया है तो वहीं दिल्ली के 20 चिन्हित स्थानों को सील कर दिया गया है. देखते ही देखते यह आंकड़ा अब आंकड़ा 5700 के पार पहुंच गया है.

09 Apr 2020, 07:42:11 PM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Corona Virus) का संक्रमण लगातार पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है. आज कोरोनावायरस (Corona Virus) को रोकने के लिए पीएम मोदी द्वारा किए गए संपूर्ण लॉकडाउन का 16वां दिन है. कोविड-19 वायरस का संक्रमण बढ़ने की वजह से पूरे देश की रफ्तार थम गई है. उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को सील कर दिया गया है तो वहीं दिल्ली के 20 चिन्हित स्थानों को सील कर दिया गया है. देखते ही देखते यह आंकड़ा अब आंकड़ा 5700 के पार पहुंच गया है. वहीं 166 लोगों ने कोविड -19 (COVID-19) से संक्रमित होने की वजह से अपनी जान गंवा दी है, जबकि 473 लोग ठीक होकर अपने घरों को चले गए हैं.

19:43 (IST)

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) लगातार कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए कदम उठा रहे हैं. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली के 21 क्षेत्रों में कोविद 19( COVID-19) मामले पाए गए हैं. इन क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा और उन्हें घर में क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा.

18:29 (IST)

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 69 नए मामले आए हैं अब इस राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 834 तक जा पहुंची.

18:23 (IST)

COVID19 महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत करेगा युगांडा की मदद 

17:42 (IST)

अब राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में भी हुआ मास्क लगाना अनिवार्य. मास्क नहीं लगाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

17:41 (IST)

गौतम बुध नगर में कोविड-19 के 3 नए पॉजिटिव पाए गए हैं अब तक कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 63 जा पहुंची है. इसमें एक व्यक्ति सेक्टर 50 नोएडा, एक व्यक्ति सेक्टर 93 एल्डिको नोएडा तथा एक व्यक्ति सिल्वर सिटी ग्रेटर नोएडा सेक्टर पी 12 में पाया गया है. जबकि 12 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं.

 

17:38 (IST)

कश्मीर में कोरोना वायरस के 24 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 184 पहुंच गई है. जिसमें से 32 मरीज जम्मू से और 152 मरीज कश्मीर से हैं. रोहित कंसल

17:26 (IST)

पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ टेलीफोन पर बात की इस दौरान दोनों ने कोविड-19 महामारी पर चर्चा की साथ ही इस महामारी पर उठाए गए कदमों पर चर्चा भी की

17:06 (IST)

मुंबई (Mumbai) स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी (Dharavi) में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है.

16:19 (IST)

डॉक्टरों की सलाह के बिना कोई भी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ना ले : स्वास्थ्य मंत्रालय

16:18 (IST)

देशवासी अफवाहों से बचें और सरकार की बातों पर भरोसा रखेंः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:18 (IST)

पीपीई को लेकर डरने की जरूरत नहीं है यह सिर्फ हाईरिस्क लोगों के लिए जरूरी हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:17 (IST)

कुल 13000 से भी ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट हो चुके हैंः ICMR

16:16 (IST)

लोगों को क्वारेंटीन करने के लिए होटलो का भी इस्तेमाल किया जा रहा हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:15 (IST)

डॉक्टर 8 घंटे तक ही यूज कर सकते हैं एन-95 मास्कः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:14 (IST)

करनाल (हरियाणा) में 'एडॉप्ट ए फैमिली' अभियान के तहत, 13000 जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है: लव अग्रवाल

16:13 (IST)

कोरोना से जंग के लिए देश में पीपीई और वेंटीलेटर की आपूर्ति शुरू हो गई हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:12 (IST)

पीपीई सबके लिए जरूरी नहीं हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:11 (IST)

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए 49000 वेंटीलेटर के ऑर्डर दिए गए हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:11 (IST)

कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक देश के 166 लोगों की मौतः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:10 (IST)

रेलवे ने 80 हजार से भी ज्यादा आइसोलेश वॉर्ड बनाएः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:10 (IST)

रेलवे ने 2500 से ज्यादा डॉक्टर तैनात किएः स्वास्थ्य मंत्रालय 

16:10 (IST)

रेलवे ने 3250 कोचों को आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील कियाः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:10 (IST)

कोविड-19 की चुनौती से निपटने में मदद कर रहा है रेलवेः स्वास्थ्य मंत्रालय

16:10 (IST)

24 घंटों में कोविड-19 के 549 नए मामले कुल संख्या 5734 पहुंची, 166 की मौतः स्वास्थ्य मंत्रालय

15:54 (IST)

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए COVID-19 समर्पित सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव विजय देव और स्वास्थ्य सचिव भी शामिल होंगे.

15:52 (IST)

COVID-19 राहत फंड के लिए महाराष्ट्र में इसी महीने से कटेगा विधायकों का 30 फीसदी वेतन, कैबिनेट ने दी मंजूरी

15:51 (IST)

मध्यप्रदेशः होशंगाबाद के इटारसी में एक डॉक्टर सहित 6 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. 

15:44 (IST)

33 जिलों में 24 जिले हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित जिनमें से जयपुर में सबसे अधिक 140 मामले

15:47 (IST)

राजस्थान में आज 47 नए कोविड-19 के पॉजिटिव मामले, कुल संख्या 430 पहुंची