.

Chandrayaan 2 Landing: पूरे देश को ISRO के वैज्ञानिकों पर भरोसा, देखें किसने क्‍या कहा

पीएम मोदी से राहुल गांधी तक, कुमार विश्‍वास से लेकर कन्‍हैया कुमार तक इसरो के वैज्ञानिकों की मेहनत को सराहा

07 Sep 2019, 07:20:59 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

चंद्रयान-2 (Chandrayaan 2)की लैंडिंग को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं है. चांद के बेहद करीब आकर विक्रम लैंडर (Vikram Lander)का संपर्क पृथ्‍वी से टूट गया. संपर्क टूटते ही इसरो में बेचैनी छा गई. हालांकि अभी उम्मीद पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई है और हो सकता है कि बाद में लैंडर से संपर्क स्थापित हो जाए. बता दें अगर भारत क़ामयाब होता है तो अमरीका, रूस और चीन के बाद, भारत चंद्रमा पर किसी अंतरिक्ष यान की सॉफ़्ट लैंडिंग करवाने वाला चौथा देश बन जाएगा. क्‍योंकि अभी उम्मीद पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई है और हो सकता है कि बाद में लैंडर से संपर्क स्थापित हो जाए. आइए जानें देश और दुनिया का क्‍या रहा रिएक्‍शन..

पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए लिखा कि भारत को हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है! उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और हमेशा भारत को गौरवान्वित किया है. ये साहसी होने के क्षण हैं, और हम साहसी होंगे! इसरो के अध्‍यक्ष ने  चंद्रयान -2 पर अपडेट दिया. हम आशान्वित बने हुए हैं और अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम पर कड़ी मेहनत जारी रखेंगे.

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट

With #Chandrayaan2 Mission, the entire team of ISRO has shown exemplary commitment and courage. The country is proud of @ISRO. We all hope for the best #PresidentKovind

— President of India (@rashtrapatibhvn) September 6, 2019

प्रिय @isro आप के अनथक श्रम व प्रतिभा पर पूरे देश को बहुत गर्व है ! प्रयास जारी रखें🙏
“लो हमने बढ़कर खोल दिया इस अंतरिक्ष का दुर्ग द्वार,
हे चंद्रदेव लो भारत की मेधा का पहला नमस्कार,
जिनके चेहरे में दिखते हैं रामेश्वर के अब्दुल कलाम,
इसरो के सभी साधकों को भारत के जन-जन का सलाम” pic.twitter.com/ng4FMRdQA8

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 6, 2019

अमित शाह का ट्वीट

ISRO’s achievement with getting Chandrayaan-2 so far has made every Indian proud.

India stands with our committed and hard working scientists at @isro.

My best wishes for future endeavours.

— Amit Shah (@AmitShah) September 6, 2019

मैं @isro के सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियर्स का हृदय से अभिनंदन करता हूं. आपका पुरुषार्थ और धैर्य पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत समान है. आप पूरे देश का गौरव है!

"आशा अमर है, उसकी आराधना कभी निष्फल नहीं होती."
- महात्मा गांधी#Chandrayaan2

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 6, 2019

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि चंद्रयान 2 मून मिशन पर उनके अविश्वसनीय काम के लिए टीम को #ISRO को बधाई. आपका जुनून और समर्पण हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा है. आपका काम व्यर्थ नहीं है. आपने महत्वाकांक्षी भारतीय अंतरिक्ष मिशनों की नींव रखी है.

Congratulations to the team at #ISRO for their incredible work on the Chandrayaan 2 Moon Mission. Your passion & dedication is an inspiration to every Indian. Your work is not in vain. It has laid the foundation for many more path breaking & ambitious Indian space missions. 🇮🇳

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2019

हम सबको सफलता और विफलता से परे होकर हर कोशिश का सम्मान करना चाहिए| #ISRO पर हमें गर्व है|#Chandrayaan2

— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) September 6, 2019

बहुत आभार @isro

आज हर भारतवासी को गर्व हैं अपने वैज्ञानिकों पर - ऑर्बिटर चंद्रमा के चक्कर लगा रहा हैं

लैंडर जहां तक पहुँचा, वो भी ऐतिहासिक

गर्व हैं अपने नेतृत्व @narendramodi पर

जो खुलकर साथ बड़ा सपना देखने का साहस करने वाले हर हिंदुस्तानी के#Chandrayaan2Live

— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 6, 2019