.

Corona Lockdown 2.0 Day 14: महाराष्ट्र में एक दिन में 729 कोरोना के मामले आए सामने

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना को लेकर सरकार क्या कदम उठा रही है उसकी भी लगातार खबर आ रही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Apr 2020, 11:54:16 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना को लेकर सरकार क्या कदम उठा रही है उसकी भी लगातार खबर आ रही है. दिल्ली कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. जिसके बाद यूपी और हरियाणा की सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है. सिर्फ पासधारकों को ही आने-जाने की इजाजत दी है.

23:29 (IST)

महाराष्ट्र में एक दिन में 729 नए कोरोना के मामले

महाराष्ट्र में एक दिन में 729 नए कोरोना के मामले और 31 मौतें. राज्य में अब कुल 9318 मामले. मुंबई में कुल 6169 मामले कोरोना के और 244 कोरोना से मौत.

21:50 (IST)

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए केस मिले हैं

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए केस मिले हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3774 हो चुकी है. राज्य में अब तक 434 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 181 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:47 (IST)

हरियाणा में प्लाज्मा थेरेपी का नहीं हो रहा इस्तेमाल

हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने बताया कि हम प्लाज्मा थेरेपी नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारे यहां रिकवरी रेट बहुत अच्छा है. हम ट्रेडिशनल मेडिसीन ही इस्तेमाल कर रहे हैं.

21:45 (IST)

पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम से की बातचीत

पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया, 'कनाडा के PM Justin Trudeau के साथ गर्मजोशी से बात हुई. इन कठिन समय में कनाडा में भारतीय नागरिकों की देखभाल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. भारत और कनाडा के बीच सहयोग और साझेदारी महामारी से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण है जिसमें चिकित्सा अनुसंधान और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन शामिल है.

21:10 (IST)

मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल केस 2387 हुए

मध्य प्रदेश में कोविद-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2387 हो गई है, जिसमें इंदौर में 1372 पॉजिटिव मामले, भोपाल में 458 पॉजिटिव मामले और उज्जैन में 123 पॉजिटिव मामले शामिल हैं, मरने वालों की कुल संख्या 120 है.

21:08 (IST)

दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 हो गई है

दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 हो गई है, पिछले 24 घंटों में हाउस नम्बर 152 से 162, D-ब्लॉक शाहीन बाग एक नया हॉटस्पॉट बना है: दिल्ली सरकार

19:40 (IST)

चंडीगढ़ में 56 मामले सामने आए

अब तक चंडीगढ़ में कुल 56 #COVID19 मामले पाए गए हैं: स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़

19:38 (IST)

आरोग्य सेतु ऐप को लेकर हुई चर्चा

विदेश मंत्री ने #COVID19 के मद्देनजर भारत द्वारा शुरू की गई पहल आरोग्य सेतु एप और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि WHO द्वारा #COVID19 ​​को महामारी घोषित किए जाने से पहले ही भारत ने आवश्यक कदम उठाए: MEA

19:38 (IST)

एस जयशंकर ने ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों से बातचीत की

दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक में भाग लिया.

18:40 (IST)

सीआरपीएफ जवान की कोरोना से मौत

कोरोना पीड़ित सीआरपीएफ जवान की दिल्ली के एक अस्पताल में निधन. पिछले सप्ताह रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कराया गया था भर्ती

17:53 (IST)

टीबी की जांच करने वाली सीबीनाट मशीन से भी कोविड-19 की जांच की जायेगी

जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में टीबी की जांच करने वाली सीबीनाट मशीन से भी कोविड-19 की जांच की जायेगी .सीबीनाट मशीन से कोविड-19 की जांच रिपोर्ट लगभग 1 घण्टे में मिल जाएगी.

17:10 (IST)

IMCT ने आज दार्जिलिंग में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया

पश्चिम बंगाल: COVID-19 के प्रकोप के मद्देनजर IMCT ने आज दार्जिलिंग में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया.

17:09 (IST)

योगी आदित्यानाथ ने छात्रों से की बातचीत

योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के कोटा से लौटे छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. 

16:22 (IST)

कोरोना का रिकवरी रेट 23.3 प्रतिशत है

कोरोना का रिकवरी रेट 23.3 प्रतिशत है. वहीं 17 जिलों में 28 दिनों से कोई केस नहीं आया. घर पर 24 घंटे मरीज पर एक आदमी निगरानी कर रहा है. क्वारंटीन के लिए जरूरी सुविधा होनी चाहिए.मरीज जिले के स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी दें. होम आइसोलेशन के लिए अंडरटेगिंक जरूरी है.कोरोना का रिकवरी रेट 23.3 प्रतिशत है. मरीज को ट्रिपल लेयर मास्क इस्तेमाल करना होगा. 

16:22 (IST)

कोरोना वायरस का टोटल केस बढ़कर 29435 हो गया है

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस का टोटल केस बढ़कर 29435 हो गया है. जिसमें 21632 एक्टिव केस हैं. वहीं  6868 मरीज ठीक हो चुके हैं. 934 लोगों की मौत हो चुकी है. 

16:18 (IST)

, 6868 मरीज ठी

16:15 (IST)

कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है

कोरोना पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू.  कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. गृहमंत्रालय ने बताया. 

16:07 (IST)

बिहार में कोरोना के 13 नए केस आए सामने

बिहार के प्रिसिंपल सेक्रेटरी संजय कुमार ने बताया कि बिहार में 13 नए केस आए सामने. कुल संक्रमण के मामले 359 पहुंचा.

15:57 (IST)

आरबीआई के कर्मचारी एक दिन की सैलरी पीएम केयर में देंगे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कर्मचारियों ने PM CARES फंड में एक या अधिक दिनों के वेतन का योगदान करने का निर्णय लिया है. कर्मचारियों से कुल 7.30 करोड़ रुपये का योगदान पीएम CARES फंड दिया जाएगा. 

15:31 (IST)

राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ पीएम मोदी ने की बातचीत

पीएम मोदी नेबताया कि मैंने अपने अच्छे दोस्त राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ #COVID19 महामारी पर चर्चा की. करीबी समुद्री पड़ोसी और व्यापक रणनीतिक साझेदार के रूप में भारत और इंडोनेशिया का सहयोग इस संकट से उत्पन्न स्वास्थ्य और आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण है.

15:29 (IST)

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की बैठक

दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्य के शिक्षा मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में COVID19, मिड-डे मील और समग्र शिक्षा कार्यक्रम के मुद्दों पर चर्चा की.

15:27 (IST)

शिपिंग मंत्रालय ने कर्मचारियों के जान जाने पर 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया

शिपिंग मंत्रालय ने कोरोना की वजह से जान जाने पर पोर्ट कर्मचारियों और मजदूरों के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है.