.

Corona Lockdown 9th Day: एम्स के एक डॉक्टर भी हुए कोरोना के शिकार, परिवार की भी होगी जांच

कोविड -19 के मामलों में तीव्र वृद्धि के साथ ही प्रशासन ने इस महामारी पर काबू पाने के लिए लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Apr 2020, 06:24:46 AM (IST)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब तक मरीजों की कुल संख्या पहुंचकर 1834 हो गई है जबकि 41 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है. कोविड -19 के मामलों में तीव्र वृद्धि के साथ ही प्रशासन ने इस महामारी पर काबू पाने के लिए लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी जबकि वस्तुओं की आपूर्ति में कमी आने और आर्थिक गतिविधियों के बुरी तरह प्रभावित होने से लोगों की परेशानियां भी बढी हैं. इक्कीस दिवसीय लॉकडाउन का बुधवार को आठवां दिन था, ऐसे में विशेषज्ञों एवं एवं विभिन्न कंपनियों के कार्यकारियों ने चेतावनी दी कि उद्योग जगत और रोजगार बाजार के लिए बहुत बुरी स्थिति अभी नजर आनी बाकी है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ने की संभावना है.

 

14:39 (IST)

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)के फिजियोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर #COVID19 से संक्रमित पाए गए. उन्हें आगे के कई टेस्ट के लिए नए निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है. उनके परिवार की भी जांच होगी: एम्स सूत्र

14:38 (IST)

लखनऊ: हजरतगंज इलाके में एक परिवार ने अपने घर के बाहर एक नोटिस लगाया है जिसमें उन्होंने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों से अपील की है ​कि लॉकडाउन के दौरान हमारे घर ना आयें और ऐसा करके खुद को और हमें वायरस से बचायें

13:26 (IST)

दिल्ली: निज़ामुद्दीन में पुलिस कर्मी सेनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं। यहां पर तबलीगी ज़मात ने एक धार्मिक आयोजन किया था जिसमें कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

12:56 (IST)

तबलीगी जमात से आए कई लोग टेस्ट कराने से भी इनकार कर रहे हैं. इससे हमारे स्टाफ को भी खतरा है. अब 3 ब्लॉक्स में पुलिस को तैनात किया गया है-  LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. जे.सी. पासी

 
12:51 (IST)

मरकज़ मामले पर LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. जे.सी. पासी ने कहा, अभी हमारे पास 216 मरीज़ हैं, इनमें से 188 मरीज़ एक ही ग्रुप से जुड़े हैं और वो है तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाला ग्रुप. उनमें से हमें अब तक 24 मरीज़ों की रिपोर्ट मिली है, इनमें 23 लोग पॉजिटिव हैं

12:48 (IST)

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई ​है. BMC का एक 52 वर्षीय सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है, वह वर्ली इलाके में रहता है लेकिन उसकी पोस्टिंग धारावी में थी. 52 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पैदा हुए थे और उसे BMC के अधिकारियों ने इलाज कराने की सलाह दी थी. उसकी हालत ​स्थिर है. उसके परिजनों और 23 सहकर्मियों को क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है

12:44 (IST)

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे पांच और लोगों का पता वाराणसी में चला है , यह सभी कुछ दिनों पहले ही लौटे हैं वाराणसी में मिले 5 लोगों को अलग-अलग एंबुलेंस से पंडित दीनदयाल राजकीय जिला अस्पताल ले जाया गया इनके परिवारजनों को क्यूरिंटाइन किया गया है इन पांचों को मिलाकर वाराणसी में निजामुद्दीन मरकज से लौटे कुल जमातीयो की संख्या हुई 10, जिसमें 5 के अभी भी दिल्ली में ही रुके होने की बात सामने आई है वाराणसी के मदनपुरा से इन्हें एम्बुलेंस के जरिये अस्प्ताल ले जाया जा रहा है

11:06 (IST)

कोरोना संक्रमित 85 साल के मरीज की अलवर में मौत हो गई है. 

10:59 (IST)

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने.कुल संख्या 132 पहुंची

10:33 (IST)

दिल्ली की जमात से निकले जमातियों ने हजारों लोगों को कोरोना संक्रमित किया है, जमात प्रमुख मौलाना साद को मौत से कम कोई सजा नहीं मिलनी चाहिए- वसीम रिज़वी

09:54 (IST)

जयपुर के रामगंज में पिछले 20 घंटों में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं

08:40 (IST)

गुजरात के वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव से एक बुजुर्ग की मौत गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हुई

08:40 (IST)

दिल्ली पुलिस के मुक़दमा दर्ज करने और चेतावनी देने के बाद तबलिगी जमात के प्रवक्ता मौलाना अशरफ ने जमात में शामिल हुए तमाम लोगों से अपना मैडिकल चैक अप करवाने की दरख्वास्त की है,

08:39 (IST)

हरियाणा के अंबाला में करोना संक्रमण से पहली मौत  हुई है. मृतक की पहचान  छावनी की टिम्बर मार्किट में रहने वाले 67 साल के हरजीत सिंह कोहली के रूप में हुई है. पीजीआई चंडीगढ़ में हुई हरजीत सिंह कोहली की मौत , इससे पहले हरजीत ने अंबाला शहर के एक निजी हस्पताल में जांच करवाई थी. करोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद छावनी के नागरिक अस्पताल से इलाज के लिए  पीजीआई पहुंचे थे.

07:51 (IST)

राज्स्थान से कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है

07:23 (IST)

गोल़्डन टेंपल के पूर्व हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह का कोरोना वायरस से निधन हो गया है

06:35 (IST)

निजमुद्दीन मरकज में गए 13 और लोगों को बरवालां की एक मस्जिद से उठाया गया है. पुलिस के मुताबिक वह सभी असम के रहने वाले हैं. उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है.

06:31 (IST)

मुंबई के धारावी के जिस व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था, उसकी सायन अस्पताल में मौत हो गई है. उनमें बुखार, खांसी, सांस लेने में समस्या जैसे लक्षण और गुर्दे फेल होने जैसी स्थिति थी

06:29 (IST)

आंध्र प्रदेश में 24 नए पॉजिटिव COVID19 मामले सामने आए हैं. कोरोना मामलों की कुल संख्या 111 हो गई है