.

Corona Virus Lockdown 8th Day: राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में तबलीगी जमात के सदस्य ने की खुदकशी की कोशिश

कोरोना वायरस लॉकडाउन का आज आठवां दिन है लेकिन इससे संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक नहीं लग पा रही है. अबतक इस महामारी से भारत में 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 146 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 1397 पहुंच गई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Apr 2020, 04:40:07 PM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस लॉकडाउन(Corona Virus Lockdown) का आज आठवां दिन है लेकिन इससे संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक नहीं लग पा रही है. अबतक इस महामारी से भारत में 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 146 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 1397 पहुंच गई है. वहीं WHO के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोविड-19 मामले की संख्या 754, 948 पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या 36, 571 हो गई है.

23:22 (IST)

असम में 8 और COVID19 पॉजिटिव केस पाए गए हैं अब  कुल 13 नए मामले हो गए हैं. सभी 8 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लेकर लौटे थे : हिमंत बिस्वा सरमा

19:22 (IST)

महाराष्ट्र के बुलढाना में एक और कोरोनावायरस पॉजिटिव मामला और 14 मुंबई में पाए गए इसके साथ ही अब महाराष्ट्र में कुल संख्या बढ़कर 335 जा पहुंची : महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग पीआरओ

19:19 (IST)

दुबई की यात्रा करके आने वाली एक महिला को गया में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद बिहार में कुल मामले बढ़कर 24 तक पहुंच गए हैं. वहीं दिल्ली के तबलीगी जमात में भाग लेने के बाद राज्य में आने वाले 81 भारतीयों और 57 विदेशियों के लिए एक टीम बनाई गई है: प्रमुख स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार

19:16 (IST)

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई को मानव संसाधन विकास मंत्री ने केवल 29 विषयों के लिए बोर्ड परीक्षा के आयोजन की सलाह दी है

19:13 (IST)

मर्कज निज़ामुद्दीन के कार्यक्रम में राज्य के 71 लोग शामिल हुए थे जिनमें से 54 लोगों को कोरेंटाइन किया गया है. अगर किसी ने मर्कज में हिस्सा लिया है तो उसे डरने की जरूरत नहीं है: सीएम ममता बनर्जी

19:10 (IST)

राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में तब्लीगी जमात में शामिल सदस्य ने की खुदकशी की कोशिश के बाद अस्पताल में हड़कंप

19:09 (IST)

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट के 33 जजों ने पीएम केयर्स फंड में प्रत्येक ने 50 हजार रूपयों का दान किया

19:07 (IST)

गृहमंत्रालय ने इस बात पर ध्यान दिया है कि कुछ केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन के दौरान इसका उल्लंघन करते हुए पाए गए ऐसे लोगों पर आपदा प्रबंधन नियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया जाएगाः अजय भल्ला केंद्रीय गृह सचिव

19:04 (IST)

मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहती हूं जो दिल्ली सम्मेलन (मर्कज़) में भाग लेने के बाद हमारी अपील पर 1103 लोग स्वेच्छा से अपने चेकअप के लिए आगे आए हमने उनमें से 658 का परीक्षण किया है : नीला राजेश, तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव

19:02 (IST)

जम्मू और कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर पांडुरंग के पोल ने आज पुलवामा जिले का दौरा किया, ताकि जिला प्रशासन द्वारा COVID -19 की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की जा सके.

18:59 (IST)

जम्मू और कश्मीर में COVID-19 के 62 मामले हो गए हैं, जिनमें से 58 सक्रिय मामले हैं. वहीं 17041 लोग सक्रिय निगरानी में हैं: रोहित कंसल, प्रमुख सचिव (योजना), जम्मू और कश्मीर प्रशासन 

18:55 (IST)

केरल में COVID -19 के 24 नए सकारात्मक मामले पाए गए हैं जिनमें कासरगोड में 12, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कन्नूर में 2 और पलक्कड़ में 2 मामले शामिल हैं. इसके साथ ही अब राज्य में COVID-19 के कुल मामलों की संख्या 265 पहुंच गई: पिनारयी विजयन

18:16 (IST)

 

18:15 (IST)

तमिलनाडु में Covid19 के 110 नए  मामले आए अब कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 234 जा पहुंची.

17:32 (IST)

अब तक, बिहार में 23 कोरोनोवायरस केस और 1 मौत: बिहार सीएम नीतीश कुमार

17:28 (IST)

आज सुबह तक दिल्ली में कोरोनावायरस के 120 सकारात्मक मामले सामने आए. अब तक दिल्ली में कुल 766 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से भर्ती किया जा चुका है जिनमें से 112 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और बाकी का परीक्षण किया जा रहा है : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

17:26 (IST)

मर्कज से  निकाले गए 2346 लोगों में से 536 लोग को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है जबकि 1810 लोगों को कोरेंटाइन में रखा गया है : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

17:24 (IST)

दिल्ली में लगभग 10 लाख गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं हैं. मैं उनसे दिल्ली सरकार की ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर राशन कार्ड के लिए आवेदन करने का अनुरोध करता हूं. उन्हें कार्ड नहीं मिलेगा लेकिन हम उन्हें तब तक राशन देंगे जब तक COVID19 मुद्दा कायम रहेगा: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

17:23 (IST)

मरकज में ऐसे रह रहे थे देश-विदेश से आए तबलीगी जमात के लोग, तोड़ रहे थे सोशल डिस्टेंसिंग का नियम

16:02 (IST)

दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के 2 डॉक्टर  #COVID19 से संक्रमित पाए गए. एक पुरुष डॉक्टर जो COVID-19 यूनिट में तैनात है और एक अन्य डॉक्टर, महिला PG की तीसरी साल की बायोकेमिस्ट्री विभाग की छात्रा है. अधिकारियों के अनुसार उसने विदेश की यात्रा की है.

16:00 (IST)

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज आश्रय स्थल(प्रवासी मजदूरों के लिए ) में सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

15:50 (IST)

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने  लोक सभा सचिवालय के उन अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की, जिन्होंने COVID19 से लड़ने के लिए अपना एक दिन का वेतन (लगभग 45 लाख रुपए) PMCARES फंड में दान दिया.

15:48 (IST)

तेलंगाना के लगभग 1,200 लोग दिल्ली के #NizamuddinMarkaj सभा में शामिल हुए थे, उनमें से कुछ #COVID19 से संक्रमित पाए गए. इनमें से छह की मृत्यु हो गई. पिछले तीन दिनों में जो लोग मरकज़ के लिए दिल्ली गए थे वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए: एटाला राजेंद्र, तेलंगाना स्वास्थ्य मंत्री

15:20 (IST)

आंध्र प्रदेश में देश में लोगों को कोरोना वायरस पर जागरूक करने के लिए पुलिस अनोखे प्रयास करती दिख रही है. कर्नूल में कलाकारों की मदद से पुलिस एक ऐसा ही प्रयास करती नज़र आई. यहां पर पुलिस लोगों को यमराज की मदद से ये संदेश दे रही है कि अगर आप घर से बाहर निकलेंगे तो यमराज आपको ले जाएंगे.

15:14 (IST)

मरकज़ में जितने भी लोग रोके थे उन्हेंPMकी बात को गंभीरता से लेना चाहिए था, अभी भी जो लोग मरकज़ में थे उन में से बहुत से लोगों को क्वारंटाइन किया गया और बहुत से लोग पॉजिटिव पाए गए. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मरकज़ आए या गए हो,उन्हें तुरंत प्रशासन को सूचना देना चाहिए:शाहनवाज़ हुसैन

15:13 (IST)

अगर कोरोना मरीज़ों की सेवा करते हुए कोई भी कर्मचारी चाहे कोई सफाई कर्मचारी हो, डॉक्टर हो, नर्स हो चाहे सरकारी में हो या प्राइवेट में हो कोरोना की वजह से शहीद होता है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देगी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 

15:12 (IST)

एक रेलवे पुलिस हेड कांस्टेबल का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें अपने 5 सहकर्मियों के साथ कस्तूरबा अस्पताल, मुंबई में क्वारंटाइन किया गया है. उनके परिवार के 3 लोगों और 8 दूसरे सहकर्मियों को भी क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है: रेलवे अधिकारी  

15:11 (IST)

दिल्ली में देश में लॉकडाउन के बीच आज़ादपुर सब्जी मं​डी में आज लोगों की भीड़-भाड़ दिखी. यहां पर लोग आपस में सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) को पूरी तरह ​नज़रअंदाज करते दिखे.

15:10 (IST)

दिल्ली में देश में लॉकडाउन के बीच आज़ादपुर सब्जी मं​डी में आज लोगों की भीड़-भाड़ दिखी. यहां पर लोग आपस में सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) को पूरी तरह ​नज़रअंदाज करते दिखे.

15:05 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कोरोना वायरस को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस करेंगे.

14:14 (IST)

बिहार के86निवासी और57विदेशी जो दिल्ली के मरकज़ सभा में शामिल हुए थे,उन सभी पर नज़र रखी जा रही है. 48लोगों को पहले से ही क्वारंटाइन में रखा जा चुका है,86बिहार निवासियों में से कुछ राज्य में  नहीं हैं, हम देश के अन्य राज्यों से पता लगा रहे हैं,अन्य राज्यों के टच में हैं: बिहार DGP

14:08 (IST)

बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 240 की बढ़त हुई है. कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1637 हो गई है( इसमें 1466 लोगों को अभी संक्रमण है, 133 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेटिड लोग हैं और 38 मौतें शामिल हैं): स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

 

14:06 (IST)

सभी 43 लोग#COVID19 से संक्रमित पाए गए. जो दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ सभा में हिस्सा लेने के बाद आंध्र प्रदेश लौटे: मुख्यमंत्री कार्यालय, आंध्र प्रदेश

14:06 (IST)

कोरोना वायरस की वजह से 28 मार्च से मजनू-का-टीला गुरुद्वारे में फंसे करीबन 210 लोगों को दिल्ली पुलिस नेहरू विहार के एक स्कूल में शिफ्ट कर रही है.

14:05 (IST)

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  CDS,सेवा प्रमुखों, सचिवों और DPSUs के साथ #COVID19 से निपटने और तैयारियों पर चर्चा पर समीक्षा बैठक की. सशस्त्र बल और MoD किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

14:03 (IST)

दिल्ली के निज़ामुद्दीन की मरकज़ बिल्डिंग को (जहां लॉकडाउन होने के बावजूद धार्मिक आयोजन किया गया) सेनिटाइज किया जा रहा है.

13:58 (IST)

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत हुई. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 101 है.

13:57 (IST)

दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ सभा में हिस्सा लेने के बाद पुंछ जिले में पहुंचे दस लोगों की पहचान जिला प्रशासन द्वारा की गई है. इन सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है: रमेश अग्रवाल  SSP जिला पुलिस, पुंछ, जम्मू और कश्मीर

13:56 (IST)

CoronavirusLockdown  के दौरान दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने आज प्रहलादपुर(रोहिणी ) में जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा.

12:49 (IST)

अब तक दिल्ली में 120 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. अभी दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए 1000 बेड हैं, आने वाले 3-4 दिन में 2000 बेड हो जाएंगे. राजीव गांधी अस्पताल में 500 बेड तैयार किए जाएंगे और लोकनायक अस्पताल में 2000 बेड तैयार किए जाएंगे: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

12:49 (IST)

मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा ने अपने पूरे 1 साल का वेतन CM राहत कोष में दान करने का ऐलान किया. उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे #COVID19 से लड़ने में राज्य की मदद करने के लिए जो भी संभव हो उसमें अपना योगदान दें : मुख्यमंत्री कार्यालय, कर्नाटक

12:48 (IST)

मध्य प्रदेश में #COVID19 से संक्रमित 65 वर्षीय व्यक्ति का आज इंदौर में निधन हो गया.

12:47 (IST)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरकज़ मामले को लेकर लखनऊ में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की.

12:46 (IST)

गुजरात के CM विजय रूपाणी ने गांधीनगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक की.

12:45 (IST)

हमें 81 लोगों की एक सूची मिली है जो निज़ामुद्दीन मरकज़ सभा (दिल्ली ) में शामिल हुए थे. पटना में 17 और बक्सर में 13 लोगों को हमने ट्रेस किया है और शेष को भी हम ट्रेस कर लेंगे: संजय कुमार, प्रमुख सचिव, बिहार स्वास्थ्य विभाग

12:44 (IST)

हमें 81 लोगों की एक सूची मिली है जो निज़ामुद्दीन मरकज़ सभा (दिल्ली ) में शामिल हुए थे। पटना में 17 और बक्सर में 13 लोगों को हमने ट्रेस किया है और शेष को भी हम ट्रेस कर लेंगे: संजय कुमार, प्रमुख सचिव, बिहार स्वास्थ्य विभाग

12:38 (IST)

चेन्नई में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस ने सज़ा दी.

11:43 (IST)

दिल्ली में निज़ामुद्दीन मरकज़ और इसके आसपास का इलाका दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है. निज़ामुद्दीन मरकज़ में एक धार्मिक सभा आयोजित की गई थी जिससे#coronaviruslockdown  का उल्लंघन हुआ और सभा में हिस्सा लेने वालों में कई लोग #COVID19 से संक्रमित पाए गए.

11:42 (IST)

मोहम्मद अशरफ का भी नाम निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले के FIR में शामिल है. इस जगह को पूरी तरह से सैनिटाइज करना बाकी है: दिल्ली पुलिस सूत्र 

11:42 (IST)

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 8 नए मामलों का पता चला है, अब गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। अभी 3 ही लोग वेंटिलेटर पर हैं: गुजरात स्वास्थ्य विभाग 

11:41 (IST)

निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले के FIR में इन 6 लोगों का नाम शामिल- मौलाना साद, डॉ. ज़ीशान, मुफ्ती शहज़ाद, एम. सैफी, यूनुस और मोहम्मद सलमान है। मरकज़ को आज सुबह लगभग 3:30 बजे खाली किया गया. यहां लगभग 2100 लोग थे। इस जगह को खाली करने में 5 दिन लगे: दिल्ली पुलिस सूत्र 

11:40 (IST)

सभी लोगों की लिस्ट बनाकर उनके फोन नंबर लेकर पुलिस को दे दिए गए हैं, पुलिस की साइबर सेल इन सबके नंबरों की जांच करेगी और देखेगी कि ये किस-किस से मिले हैं, किस से मिल रहे हैं: मरकज़ मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

11:38 (IST)

2361 लोगों को वहां निकाला गया, इनमें से 617 को अस्पताल ले जाया गया बाकी को ​क्वारंटाइन किया गया है। ये 617 वो लोग हैं जिनमें किसी तरह के लक्षण हैं: मरकज़ मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

11:37 (IST)

अहमदनगर में 34 लोगों का पता लगाया गया. इसमें 29 विदेशी शामिल थे, जो दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ में शामिल हुए थे. इन 29 विदेशियों में से 14 के नतीज़े आए हैं, 2 #COVID19 से संक्रमति पाए गए और  3 लोग जो उनके संपर्क में आए उनका भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया: अहमदनगर कलेक्टर

11:37 (IST)

हमें जानकारी मिली है कि दिल्ली (मरकज़) में प्रार्थना करने वाले 62 इंडोनेशियाई और मलेशियाई नागरिकों ने  कर्नाटक का भी दौरा किया था।हमने ऐसे12लोगों का पता लगाया है,उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया. गृह विभाग मामले की आगे जांच करेगा: बी. श्रीरामुलु,कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री 

11:36 (IST)

ये शुद्ध रूप से तबलीगी ज़मात का तालिबानी जुर्म है। इस तरह की आपराधिक कृति को किसी भी तरह से ना तो नज़रअंदाज किया जा सकता है ना ही माफ किया जा सकता है.  ये एक अपराधिक लापरवाही है, जानबूझकर इस तरह की चीज़ों को किया गया है: मरकज़ मामले पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी

11:36 (IST)

आज 9बजे तक राजस्थान में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया,राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या अभी भी 93है (इसमें इटली के 2नागरिक और ईरान से लाए गए 17लोग शामिल हैं). इन 93लोगों में से 14लोगों का टेस्ट बाद में नेगेटिव आया और 5 को डिस्चार्ज कर दिया गया: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

11:35 (IST)

कर्नाटक में देश में लॉकडाउन के बीच कलबुर्गी के सब्जी बाज़ार में लोगों की भीड़ उमड़ी. यहां पर लोग सोशल डिस्टेंस को पूरी तरह से नज़रअंदाज करते दिखे. कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 101 है.

11:34 (IST)

देश में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बोर्डर पर वाहनों की चेंकिग करती दिल्ली पुलिस. लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को काम पर जाने की अनुमति है.

11:09 (IST)
आज 9बजे तक राजस्थान में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया,राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या अभी भी 93है (इसमें इटली के 2नागरिक और ईरान से लाए गए 17लोग शामिल हैं)।इन 93लोगों में से 14लोगों का टेस्ट बाद में नेगेटिव आया और 5 को डिस्चार्ज कर दिया गया: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग  
11:09 (IST)

दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर #COVID19 से संक्रमित पाया गया.

09:19 (IST)

पुणे से निज़ामुद्दीन मरकज़ में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की कुल संख्या 130 से ज्यादा है, उनमें से कई या तो पुणे में नहीं हैं या फिर उन्हें ट्रेस नहीं किया जा सकता है. उनके लिए तलाश जारी है: नवल किशोर राम, पुणे जिला कलेक्टर

09:18 (IST)

पुणे में निज़ामुद्दीन मरकज़ (दिल्ली) मामले को लेकर अब तक 60 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, किसी में भी लक्षण नहीं हैं. सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है, दूसरे लोगों की ट्रेसिंग जारी है: नवल किशोर राम, पुणे जिला कलेक्टर  

08:52 (IST)

मुंबई में 16 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है और पुणे से 2 और मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है.

08:26 (IST)

दिल्ली में अष्टमी (नवरात्रि के आठवें दिन) के दिन झण्डेवाला मंदिर में कुछ ही भक्त बाहर से दर्शन करते नज़र आए. कोरोना वायरस की वजह से झण्डेवाला मंदिर बंद है.

08:24 (IST)

राजस्थान के CM अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना से उपजे संकट का मुकाबला करने के लिए फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी,कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन का हिस्सा स्थगित रहेगा, जरूरतमंदों को 1500रूपए की अनुग्रह राशि मिलेगी.

08:22 (IST)

महाराष्ट्र में देश में लॉकडाउन के बावजूद आज सुबह मुंबई के दादर सब्जी मार्केट इलाके में लोगों की भीड़ दिखी. यहां पर लोग सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) को पूरी तरह से नज़रअंदाज करते दिखे.

07:12 (IST)

छत्तीसगढ़ में #Coronavirus से एक और व्यक्ति ग्रस्त मिला है; व्यक्ति ने यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी. दो व्यक्ति जिसे पहले पॉजिटिव पाया गया था, अब ठीक हो गए हैं. उन्हें छुट्टी दे दी गई है। राज्य में COVID-19 के 7 सक्रिय मामले मिले हैं: राज्य सरकार

07:12 (IST)

#COVID19 के प्रकोप के बारे में दिल्ली में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में दिल्ली में विभिन्न पिकेट/बैरिकेड्स पर तैनात पुलिस कर्मियों को संदिग्ध ISIS गुर्गों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है कर्मचारियों को तदनुसार सूचित किया जा सकता है:दिल्ली उप पुलिस आयुक्त(विशेष प्रकोष्ठ)

07:11 (IST)

महाराष्ट्र में 23 प्रयोगशालाओं 10 सरकारी और 13 निजी को #COVID19 टेस्ट के लिए ICMR (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) द्वारा मंजूरी दी गई है. अंतिम रूप देने से पहले निजी प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट का मूल्यांकन किया जा रहा है: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र