.

Corona Lockdown 19th Day: कर्नाटक में और 11 लोग कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 8 हजार के पार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्य सरकारों को लॉकाडाउन के उल्लंघन को नियंत्रित करने के लिये कदम उठाने और लोगों के समाजिक मेल जोल से दूरी सुनिश्चित करने के लिये कहा है

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Apr 2020, 06:18:35 AM (IST)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में हजार नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर  7,529 पहुच गया है 242 मौत दर्ज की गई है. इस बीच राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का दो और सप्ताह यानि अप्रैल के अंत तक के लिये बढ़ना तय माना जा रहा है. शनिवार को राज्यों के बीच इस बात को लेकर सहमति भी बन गई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आठ हजार के पार हो गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्य सरकारों को लॉकाडाउन के उल्लंघन को नियंत्रित करने के लिये कदम उठाने और लोगों के समाजिक मेल जोल से दूरी सुनिश्चित करने के लिये कहा है

 

14:45 (IST)

दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंदूराव अस्पताल में एक डिसइंफेक्शन टनल लगाया है। इस टनल की मदद से व्यक्ति और वाहन दोनों सेनिटाइज होकर अस्पताल में दाखिल हो सकेंगे

13:52 (IST)

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर राज्य मंत्रिमंडल के फैसले के बाद उत्तराखंड के विधायकों और उनके निर्वाचन क्षेत्र और सचिवीय भत्तों में 30% की कटौती की गई है: राज्य विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र

13:47 (IST)

पुणे में दो और मरीजों की मौत हो गई है जिसके बाद यहां मरने वालों का कुल आंकड़ा 31 हो गया है.

13:13 (IST)

कर्नाटक में 11 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

11:50 (IST)

जयपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत का मामला सामने आया है. इस बार जेके लोन में 11 साल की बच्ची की मौत की खबर है. जानकारी के मुताबिक बच्ची की मौत जे के लोन अस्पताल हुई. मौत के बाद लड़की की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसका सैंपल 10 अप्रैल को लिया गया था. जानकारी के मुताबिक बच्ची यूपी से आई थी.

 
09:59 (IST)

पोकरण में कोरोना का एर और मामला सामना आया है. अब यहां कुल आंकड़ा बढ़कर 29 हो गया है

08:55 (IST)

पिछले 24 घंटों में 909 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8356 हो गई है

07:40 (IST)

राजस्थान में अब 50 साल से ज़्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों को फील्ड से हटाकर कार्यालयों में किया जाएगा तैनात। इस बाबत राजस्थान के DGP  डॉ भूपेंद्र सिंह ने दिये सभी रेंज आई जी और जयपुर, जोधपुर के पुलिस कमिश्नर को निर्देश

06:57 (IST)

अबतक ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

06:28 (IST)

444 लोगों ने मेलबोर्न के लिए दिल्ली से चार्टर फ्लाइट में उड़ान भरी. भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने बताया, उड़ान का आयोजन साइमन क्विन के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई लोगों के एक समूह द्वारा किया गया था

 
06:22 (IST)

मध्य प्रदेश के इंदौर में 49 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल मामलों का आंकड़ा 298 पहुंच गया है. इनमें से  30 लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं