.

Corona Virus Update: पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर डॉक्टरों से की बात

दुनियाभर में अपने पैर पसार चुकी यह महामारी भारत में 10 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है जबकि 471 लोग इससे सकंमित पाए गए हैं. सोमवार को 95 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टी होने के बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 471 हो गई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Mar 2020, 11:32:09 PM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनियाभर में अपने पैर पसार चुकी यह महामारी भारत में 10 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है जबकि 471 लोग इससे सकंमित पाए गए हैं. सोमवार को 95 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टी होने के बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 471 हो गई है. एक दिन में कोरोना मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि है. इसके साथ ही महाराष्ट्र और पंजाब की सरकारों ने सोमवार को राज्यव्यापी कर्फ्यू लागू कर दिया जबकि भारत के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन (Lock-down) हो गया है. साथ ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एयरलाइन भी अपनी सेवाएं रोकने की तैयारी में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या नौ हो गई. इससे पहले सात मौतें गुजरात, बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र (2) में हुई थीं.

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला की पत्नी अनुपमा वेणुगोपाल नडेला ने तेलंगाना राज्य में कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के साथ गरीबों की मदद के लिए तेलंगाना सरकार को 2 करोड़ रुपये का दान दिया. उनके पिता केआर वेणुगोपाल ने मुख्यमंत्री को चेक सौंपा.

19:29 (IST)

दिल्ली में COVID19 वायरस को लेकर, पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों से बातचीत की.

19:17 (IST)

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला की पत्नी अनुपमा वेणुगोपाल नडेला ने तेलंगाना राज्य में कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के साथ गरीबों की मदद के लिए तेलंगाना सरकार को 2 करोड़ रुपये का दान दिया. उनके पिता केआर वेणुगोपाल ने मुख्यमंत्री को चेक सौंपा

19:13 (IST)

कोरोना के चलते बीजेडी के उपाध्यक्ष और राज्यसभा के नेता, प्रसन्ना आचार्य ने अपने तीन महीने के वेतन को सीएम राहत कोष, ओडिशा को दान कर दिया है.

18:08 (IST)

Coronavirus के चलते टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए टाल दिया गया.

17:19 (IST)

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि उन्‍होंने कोरोना वायरस COVID-19 से लड़ने और साथ काम करने के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ चर्चा की. इस डोमेन में हमारे द्विपक्षीय प्रयासों पर और निर्माण करने के लिए सहमत हुए हैं.

17:18 (IST)

पश्चिम बंगाल में रेलवे सुरक्षा बल परिवहन सेवाओं के निलंबन के कारण हावड़ा रेलवे स्टेशन पर फंसे 375 यात्रियों को चाय और नाश्ता करवाया. 

17:15 (IST)

महाराष्ट्र के पुणे स्थित मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने भारत की पहली स्वदेशी COVID19 परीक्षण किट विकसित की है जिसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा अनुमोदित किया गया है. एक किट की कीमत 80,000 रुपये है और यह किट 100 रोगियों का परीक्षण कर सकती है.

16:02 (IST)

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में आज शाम 5 बजे से 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद रखा जाएगा: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

15:51 (IST)

मुंबई क्राइम ब्रांच ने आज अंधेरी और भिवंडी में गोदामों से 25 लाख मास्क जब्त किए, जिसकी कुल कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है इनमें से 3 लाख एन-95 मास्क शामिल हैं. 4 लोगों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया, जबकि 2 फरार हैं

15:23 (IST)

नोएडा के सेक्टर 137 से एक शख्स कोरोना से संक्रमित पाया गया है जिसके बाद पूरी सोसाइटी को सैनीटाइज करने के लिए 26 मार्च तक सील कर दिया गया है.

12:34 (IST)

आज दोपहर 3:30 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक होगी. बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी, इसमें सभी आला अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में कोरोनावायरस को लेकर अब तक सरकार के द्वारा उठाए गए फैसलों की होगी समीक्षा. बैठक के बाद 5 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डिजीटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

12:29 (IST)

मुम्बई में एक और कोरोना पोजिटिव शक्स की मौत हो गई है. शक्स की उर्म 65 साल बताई जा रही है. 15 तारीख को यू ए ई से अहमदाबाद गया था वहां से 20 को मुम्बई आया और 23 तारीख को उसकी मौत हो गई. शख्स कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती था

11:48 (IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले उन्होंने गुरुवार देश को संबोधित कर जनता कर्फ्यू के लिए लोगों से समर्थन मांगा था. देश में लगातार कोरोना के मामले सामने आने के बाद सरकार इससे बचाव के हर संभव प्रयास कर रही है. देश से 30 राज्यों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. 

11:46 (IST)

32 जिलों को पूरी तरीके से लॉकडाउन कर दिया गया है जिसमें 560 जिले शामिल हैं

10:23 (IST)

मणिपुर से 23 साल की एक लड़की कोरोना से संक्रमित पाई गई है. हाल ही में वह UK गई थी

10:00 (IST)

मलेशिया से तमिलनाडु लाए गए 113 यात्रियों में से 9 संदिग्ध यात्रियों को अस्पाल में रेफर कर दिया गया है जबकि बाकी चार को एयरफोर्स के क्वारंटाइन फेसिलिटी में भेज दिया गया है

09:57 (IST)

कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए जम्मू कश्मीर में भी पूरी तरीके से लॉकडाउन लागू कर दिया हया है

09:55 (IST)

लॉकडाउन के बीच लोगों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है

09:21 (IST)

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 500 हो गया है जबकि 10 लोगों के मौत की खबर है.

08:28 (IST)

यमुना एक्सप्रेसवे को बंद कर दिया गया है और इस मार्ग पर पुलिस द्वारा बेरिगेटिंग की जा रही है, जो इस मार्ग से गुजर रहे हैं, उन्हें केवल तभी अनुमति दी जाएगी, जब उनके पास जाने के लिए वैध कारण होगा. यह आपातकालीन सेवाओं के लिए भी खुला रहेगा

07:52 (IST)

 

 
07:50 (IST)

प्रयागराज में लॉकडाउन के बीच सब्जी बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

06:57 (IST)

राजधानी दिल्ली में लॉक डाउन और धारा 144 लगने के बाद दिल्ली में काम कर रहे अन्य राज्यों के लोग पलायन करने पर मजबूर हैं हालांकि पलायन करने के बावजूद भी इन लोगों को दूसरे राज्य में जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है बावजूद इसके यह लोग आधी रात को भी सड़कों पर निकलकर इस उम्मीद में है कि यह अपने राज्य अपने घर जा सकेंगे

06:54 (IST)

कोरोना के मद्देनजर मनिपुर को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

06:51 (IST)

लद्दाख से आए सभी 16 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें से 12 सैंपल कारगिल और 4 लेह से आए थे. 

06:49 (IST)

लॉकडाउन के तहक पुलिस भी पश्चिम बंगाल में लोगों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. गैर-जरूरी दुकानों बंद जो खुली हुई दिख रही हैं, उन्हें बंद कराया जा रहा है.

06:45 (IST)

उत्तराखंड के उन सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतासलों में जिनकी बेड कैपेसिटी 100 या उससे ज्यादा है, उन्हें आदेश दिया गया है कि 25 फीसदी बेड कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए रहेंगे.