.

Corona Virus Updates: भारत में COVID-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 600 के पार पहुंची

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकलना क्या होता है वो ये 21 दिनों के लिए भूल जाएं. उन्होंने कहा ये एक तरह से कर्फ्यू ही है जिसका पूरे देश को पालन करना होगा

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Mar 2022, 01:58:03 PM (IST)

नई दिल्ली:

आने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में कोरोना के कहर से लोगों को बचाने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, लोगों को 21 दिनों तक घर के अंदर ही रहना होगा. हालांकि इस दौरान जरूरत की चीजें मिलती रहेंगी. पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकलना क्या होता है वो ये 21 दिनों के लिए भूल जाएं. उन्होंने कहा ये एक तरह से कर्फ्यू ही है जिसका पूरे देश को पालन करना होगा. वहीं बात करें संक्रमित मरीजों की तो ये आंकड़ा 560 पहुंच गया है जबकि 11 लोगों की मौत हो गई है. 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो मरीजों को बीमारी से पूरी तरह से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई इस दौरान इन दोनों का टेस्ट निगेटिव आया.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने COVID19 के मद्देनजर राहत उपायों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आज एक वीडियो कांफ्रेंस की.

कोरोना वायरस के चलते केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कल से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस वार्ता करेंगे.

भारत में COVID19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 606 जा पहुंची इनमें से 553 का इलाज चल रहा है जबकि 42 लोगों को घर भेज दिया गया और 10 लोगों की मौत हो गई है : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

22:41 (IST)

कोरोना वायरस से गुजरात के अहमदाबाद में एक 85 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत 

22:10 (IST)

Corona Virus से हुई प्रसिद्ध भारतीय मूल के शेफ फ्लायड काडरेज की मौत

21:02 (IST)

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. 

20:13 (IST)

महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो मरीजों को बीमारी से पूरी तरह से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई इस दौरान इन दोनों का टेस्ट निगेटिव आया 

20:11 (IST)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने COVID19 के मद्देनजर राहत उपायों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आज एक वीडियो कांफ्रेंस की

20:11 (IST)

कोरोना वायरस के चलते केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कल से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस वार्ता करेंगे.

19:35 (IST)

भारत में COVID19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 606 जा पहुंची इनमें से 553 का इलाज चल रहा है जबकि 42 लोगों को घर भेज दिया गया और 10 लोगों की मौत हो गई है : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

17:56 (IST)

कोरोनावायरस की वजह से रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल, यात्री रेलगाड़ियों, उपनगरीय ट्रेनों और कोलकाता में 24 घंटे चलने वाली मेट्रो ट्रेनों के कैंसिलेशन को 14 अप्रैल 2020 तक बढ़ाने का आदेश दे दिया है

17:46 (IST)

महाभारत का युद्ध जीतने में 18 दिनों का समय लगा था, यह युद्ध कोरोना के खिलाफ  पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है इसमें 21 दिन लगेंगे. हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है: पीएम नरेंद्र मोदी

17:42 (IST)

सरकार ने कोरोनोवायरस के बारे में सही जानकारी लेने के लिए व्हाट्सएप के साथ मिलकर एक हेल्प डेस्क का गठन किया है. यदि आपके पास व्हाट्सएप का उपयोग है तो आप संख्या 9013151515 का उपयोग कर सकते हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

17:41 (IST)

कई बार लोग उन चीजों पर ध्यान नहीं देता जो महत्वपूर्ण हैं. ऐसा ही भारत में हो रहा है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे तथ्यों को समझें और अफवाहों पर विश्वास न करें. COVID19 अमीर और गरीब के साथ भेदभाव नहीं करता है; यह किसी को भी नहीं बख्शेगा : पीएम मोदी 

17:39 (IST)

आज नवरात्रि का पहला दिन है, आप सभी अनुष्ठान और प्रार्थना करने में व्यस्त होना चाहिए, लेकिन फिर भी आपने इस बातचीत के लिए समय निकाला, मैं आप सभी का आभारी हूं. मैं देवी शैलपुत्री से प्रार्थना करता हूं कि वे हमें कोरोनोवायरस के खिलाफ देश की लड़ाई लड़ने की ताकत दें- पीएम मोदी

17:36 (IST)

पीएम मोदी की वाराणसी के नागरिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद यह उनका यह पहला संबोधन है

17:34 (IST)

आंध्र प्रदेश: विजयनगरम जिले के लोग जिले के बोब्बिली शहर में सब्जियों के बाजार में खरीदारी करते समय सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 

17:33 (IST)

महाराष्ट्र: मुंबई में लोग अंधेरी पूर्व में एक किराने की दुकान के बाहर सामाजिक दूरी  का अभ्यास करते हुए. पीएम नरेंद्र मोदी ने कल राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से COVID19 का मुकाबला करने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की थी 

17:32 (IST)

कोरोना वायरस की वजह से ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया 

16:15 (IST)

प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं

15:23 (IST)

श्रीनगर में 28 मार्च से शुरू होगी होम डिलीवरी

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने बताया है कि 1.60 लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) राशन की होम डिलीवरी श्रीनगर 28 मार्च से शुरू होगी

15:20 (IST)

चुनाव आयोग ने की अपने फैसले क समीक्षा

आयोग ने अपने निर्णय की समीक्षा की है और फैसला लिया है कि जिन लोगों को घर पर क्वारंटाइन किया जा रहा है उनके हाथों अमिट स्याही का इस्तेमाल किया जाएगा. 

15:15 (IST)

तमिलनाडु सेस कोरोना से संक्रमित मरीजों के 5 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 4 इंडोनेशियाई नागरिक और उनका ट्रैवल गाइड शामिल है

14:18 (IST)

लॉकडाउन को देखते हुए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है

12:06 (IST)

कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र, उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही है, हमारा साथ दीजिए- सीएम केजरीवाल

12:06 (IST)

दिल्ली में घर-घर सामान पहुंचाएंगे- सीएम केजरीवाल

12:05 (IST)

जिनके पास सब्जीवालों, दवाई वालों औऱ दूधवालों के पास आईकार्ड नहीं है, उन्हें हम ईकार्ड जारी करेंगे- सीएम केजरीवाल

12:02 (IST)

21 दिनों के लॉकडाउन के तहत किसी भी वजह से घर से बाहर नहीं निकलना है. केवल जरूरी सामान लेने के लिए घर से बाहर निकल सकते हैं- सीएम केजरीवाल

11:57 (IST)

पीम मोदी के नेतृत्व में केंदॅीय कैबिनेट की बैठक जारी है

11:56 (IST)

लॉकडाउन की घोषण के बाद हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है और सुरक्षा बल जगह-जगह तैनात है. असम की तस्वीरें

11:28 (IST)

महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं 

11:11 (IST)

महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 112 पहुंच गई है

11:10 (IST)

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आऱोप में कल कोचिन इंटरनेश्नल ए.रपोर्ट से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया

10:05 (IST)

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं.  इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है 

10:03 (IST)

 इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती दो महिलाओं समेत पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की बुधवार को पुष्टि हुई. इनमें से किसी भी मरीज ने पिछले दिनों विदेश यात्रा नहीं की थी। यानी वे देश के भीतर ही इस घातक बीमारी की जद में आये हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आये मरीजों में शामिल 65 वर्षीय महिला पड़ोसी उज्जैन जिले की रहने वाली है. हालांकि, उसका इलाज इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में चल रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये चार अन्य मरीज इंदौर के ही अलग-अलग इलाकों में रहते हैं. इनमें 50 वर्षीय महिला, 48 वर्षीय पुरुष, 68 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. ये मरीज शहर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती हैं.

10:02 (IST)

पीलीभीत से कोरोना से संक्रमण का एक मामला सामने आया है

09:53 (IST)

भारत में कहां कितनी मौतें

बिहार- 1

दिल्ली- 2

हिमाचल प्रदेश-1

कर्नाटक-1

महाराष्ट्र- 2

पंजाब-1

पश्चिम बंगाल-1

तमिलनाडु-1

09:51 (IST)
09:49 (IST)

कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आने के बाद न्यूजीलैंड में इमरजेंसी लगा दी गई है. डाइरेक्टर आफ सिविल डिफेंस इमरजेंसी मैनेजमेंट सारा स्टुअर्ट ब्लैक ने कहा क रक्षा मंत्री पीनी हेनारे ने सिविल डिफेंस इमरजेंसी एक्ट 2002 के तहत स्टेट इमरजेंसी लगाई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को आए 50 नए मामलों को मिलाकर न्यूजीलैंड में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या अब 205 हो गई है.

09:16 (IST)

लॉकडाउन को देखते हुए सांगली जिला प्रशासन की तरफ से नागरिकों को कॉल पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी प्राप्त करने के लिए संपर्क नंबर दिए जा रहे हैं.

 
08:51 (IST)

लॉकडाउन के बीज जरूरत की सभी चीजें लोगों को मिल रही हैं

08:50 (IST)

बिहार से सामने आया मामला

बिहार के एक 29 साल के शख्स को कोरोना से पोजिटिव पायागया है. वह हाल ही में गुजारत से लौटा था. 

07:44 (IST)

पुणे में 2 हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित पाए 2 मरीजों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है