.

Corona Virus Updates: देश में कोरोना वायरस के 88 नए मामले कुल संख्या 694 जा पहुंची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए दोहराया कि सामाजिक मेल मिलाप से दूरी और घरों में रहना ही कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र कारगर तरीका है.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Mar 2020, 11:47:54 PM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में तेजी से फैल रहा है. देशव्यापी लॉकडाउन के पहले ही दिन यानी बुधवार को कोरोना के 101 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 612 हो गई है जबकि 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस बीच,प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए तैयारियों को तेज कर दिया है और संक्रमितों के इलाज के लिए सैन्य आयुध फैक्टरियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अस्पतालों में 2,000 बेड की व्यवस्था पृथक वार्ड के तहत की है.  वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए दोहराया कि सामाजिक मेल मिलाप से दूरी और घरों में रहना ही कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र कारगर तरीका है. उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस के संक्रमित करीब एक लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, यह तथ्य रेखांकित करने की जरूरत है.’ मोदी ने देश भर में 21 दिनों के लिए बंदी की घोषणा करने के एक दिन बाद कहा, ‘लोगों को इस तथ्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि यह कितना खतरनाक विषाणु है. यह बीमारी अमीरों और गरीबों में भेद नहीं करती.’

 

23:45 (IST)

महाराष्ट्र की जेलों में भीड़ को कम करने और COIDID19 का प्रकोप रोकने के लिए लगभग 11,000 दोषियों और अपराधियों, जिन्हें 7 साल या उससे कम की निर्धारित सजा के साथ अपराध के लिए जेल में बंद किया गया था उन्हें पैरोल दिए जाने पर विचार: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख

23:21 (IST)

महाराष्ट्र में आज सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुंबई के कुर्ला टर्मिनस के पास जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया. 

23:20 (IST)

गोवा में COVID19 के 3 व्यक्तियों ने सकारात्मक परीक्षण किया गया. हमने उनके परिवार के सदस्यों सहित सभी को क्वारंटाइन में छोड़ दिया है: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

22:04 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज G20VirtualSummit के दौरान COVID19 महामारी और इसके मानवीय और आर्थिक निहितार्थों पर समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया के दौरान अन्य G20 नेताओं को संबोधित किया. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी उपस्थित थे.

22:03 (IST)

कांग्रेस ने लॉकडाउन अवधि के दौरान लोगों के लिए भोजन और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अपनी राज्य इकाइयों को निर्देश दिया है. पार्टी ने अपने राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से कहा है कि वे अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अपने MPLAD फंड का इस्तेमाल अस्पतालों की सुविधाओं के लिए करें

22:02 (IST)

कोरोना के चलते गुजरात में मार्च और अप्रैल के महीनों के लिए बिजली के बिलों का भुगतान करने की अंतिम तिथि, 15 मई तक बढ़ा दी गई है. उद्योगपतियों और दुकानदारों पर अप्रैल के लिए कोई बिजली शुल्क नहीं लगाया जाएगा। उनसे केवल उनके वास्तविक बिजली उपयोग के लिए शुल्क लिया जाएगा: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी

22:01 (IST)

आज देश में Coroan Virus के 88 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक ही दिन में सबसे ज्यादा हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल मामलों की संख्या 694 जा पहुंची है. 

20:31 (IST)

COVID19 महामारी के मद्देनजर जेलों को खत्म करने के लिए, पंजाब राज्य भर की जेलों से 6000 कैदियों को पैरोल दे रहा है, ये ऐसे कैदी हैं जिन्हें 7 साल से कम जेल की सजा सुनाई गई थी: सुखजिंदर सिंह रंधावा, पंजाब जेल मंत्री

20:23 (IST)

जम्मू और कश्मीर के पुरा शहर में ऐसे लोगों के हाथों पर 'कोरोना लॉकडाउन उल्लंघनकर्ताओं के हाथों पर पुलिस एक मुहर लगाकर छोड़ रही है यह स्याही मिटने में लगभग 15 दिन लगते हैं.

19:12 (IST)

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में यह निर्णय लिया गया है कि 14 अप्रैल, 2020 के 18:30 बजे (GMT) तक अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाएं बंद रहेंगी.

18:57 (IST)

हरियाणा में CoronavirusLockdown का उल्लंघन करने पर फतेहाबाद में पुलिस ने एक शादी समारोह की तैयारियां रोक दी हैं और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तथ्यों की जाच कर रही है. 

18:52 (IST)

राजस्थान में पॉजीटिव केस के आंकड़ों में फिर हुई बढ़ोतरी 2 और पॉजिटिव केस आए सामने, 20 पॉजिटिव केस हुए भीलवाडा में

17:49 (IST)

राजस्थान के प्रतापगढ़ में लॉकडॉउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, मेढक बनाकर सड़क पर दौड़ाया, देखें वीडियो 

17:34 (IST)

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर परिवार को 5 किलो चावल / गेहूं और एक किलो दाल मुफ्त दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, हर परिवार को एक किलो मुफ्त दाल मिलेगी। यह गरीबों के कल्याण के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है: भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा

17:19 (IST)

सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन, आपूर्ति या वितरण CoronavirusLockdown के दौरान प्रभावित न हो. प्रवासी श्रमिकों को राज्य भोजन और आश्रय प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं: पुण्य सलिला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, एमएचए

16:48 (IST)

पिछले 24 घंटों में 42 ताज़ा कोरोनोवायरस मामले और COVID19 से संबंधित चार मौतें हुई हैं. जबकि कुल मामलों की संख्या 649 जा पहुंची है: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय

16:46 (IST)

भारत सरकार COVID19 महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान लोगों को दवाओं की होम डिलीवरी की अनुमति देगी. जल्दी ही जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन

16:44 (IST)

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लोगों की मदद के लिए 18 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

15:37 (IST)

ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के बीच एक 1000 बेड का एक्सक्लूसिव COVID19 हॉस्पिटल स्थापित करने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता हुआ है

15:35 (IST)

पश्चिमी दिल्ली में पुलिस जरूरतमंदों को खाना बांटती नजर आई

 

13:44 (IST)

3 महीने के लिए 1 किलोग्राम प्रति माह अतिरिक्त दाल दिया जाएगा. किसान सम्मान निधि की किस्त को तुरंत किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. अप्रैल में किसानों के खाते में 2,000 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

13:44 (IST)

वित्त मंत्री ने कहा कि 3 महीने के लिए गरीबों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा. इसके साथ ही अतिरिक्त अनाज के लिए कोई रकम नहीं ली जाएगी

13:40 (IST)

कोरोना से लड़ रहे कर्मियों के लिए अलग से बीमा दिया जाएगा. किसानों को फौरन मिलेगी 2 हजार रुपए की मदद- वित्त मंत्री

13:43 (IST)

हर व्यक्ति को 5 किलो खाद्दान अलग से फ्री दिया जाएगा- निर्मला सीतारमण

13:31 (IST)

मोदी सरकार ने गरीबों के लिए 1 लाख 70लहजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है

13:16 (IST)

राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना से संक्रमित एक वृद्ध की मौत की खबर सामने आई है. इसी के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है

13:11 (IST)

बिहार में गरीबों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया गया है . सीएम राहत कोष से 100 करोड़  दिए जाएंगे

13:00 (IST)
12:34 (IST)

जरूरी सामान वालों को पुलिस तंग नहीं कर सकती है. होम डिलीवरी की इजाजत दी गई है- सीएम केजरीवाल

12:33 (IST)

मोहल्ला क्लीनिक बंद नहीं होंगे. इसे लेकर फैलाई जा रही अफवाह गलत है. - सीएम केजरीवाल

12:33 (IST)

जरूरी सामानों की कमी नहीं होगी- सीएम केजरीवाल

 

12:30 (IST)

दिल्ली में अब तक 36 केसों की पुष्टी- सीएम केजरीवाल

12:12 (IST)

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लाजपत नगर को सैनटाइज किया जा रहा है

11:29 (IST)

गुजरात से अब कोरोना के 43 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है

11:10 (IST)

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से संक्रमित जिस महिला की मौत हुई, उसकी उम्र 65 साल बताई जा रही है

10:58 (IST)

छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 तक पहुंच गया है

10:48 (IST)

देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 649 पहुंच गया है

10:47 (IST)

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि डॉक्टर के संपर्क में आए सभई 800 लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है.

10:45 (IST)

दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 36 पहुंच गया है. सउदी अरब से लौटी महिला के संपर्क में आने के बाद मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर और चार अन्य लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. डॉक्टर की पत्नी और बेटी को कोरोना से संक्रमित पाया गया है

10:32 (IST)

महाराष्ट्र में भी एक महिला की मौत हो गई है. रिपोर्ट में वह कोरोना से संक्रमित पाई गई थी. इसी के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा 15 हो गया है. इससे पहले गुजरात और कश्मीर में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई थी

09:48 (IST)

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. श्रीनगर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 65 साल के शख्स की मौत हो गई है. सख्स सोपोर का रहने वाला था लेकिन फिलहाल श्रीनगर में रह रहा था. वो डायबटीज का मरीज भी था. 

08:42 (IST)

पश्चिम बंगाल में कोरोना का एक मामला सामने आया है जिसके बाद राज्य में कुल मामलो की संख्या बढ़कर 10 हो गई है

07:53 (IST)

गोवा से कोरोना के तीन नए मामले सामने आए सामने आए हैं

07:31 (IST)

गोवा से कोरोना का पहला मामला सामने आया है

07:24 (IST)

लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस बेवजह बाहर घुूमने वालों पर कड़ी नजर रख रही है

06:44 (IST)

'कोरोना के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है अमेरिका'

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम भारत के साथ एकजुट होकर खड़े हैं. Covid 19 के प्रकोप से निपटने के लिए भआरत के  कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. एक साथ, हम अपने नागरिकों और लोगों को हर जगह सुरक्षित कर सकते हैं: अमेरिकी विदेश विभाग

06:38 (IST)

लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप में पुद्दुचेरी के कांग्रेस के एक विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है

06:36 (IST)

देशव्यापी लॉकडाउन के पहले दिन यानी बुधवार को आंध्र प्रदेश में पेट्रोल पंप पर कर्मचारी क्रिकेट खलते हुए नजर आए