.

Corona Virus Highlights: नोएडा में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, ‘14514 व्यक्तियों के कुल 15404 नमूनों का सार्स कोवी 2 को लेकर 20 मार्च शाम छह बजे परीक्षण किया गया

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Mar 2020, 09:37:56 AM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार की शाम को देश में इस संक्रमण के कुल मामले आईसीएमआर के अनुसार बढ़कर 236 हो गये जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा 223 है. इस बीच दिल्ली और महाराष्ट्र सरकारों ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों को बंद करने की घोषणा की. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, ‘14514 व्यक्तियों के कुल 15404 नमूनों का सार्स कोवी 2 को लेकर 20 मार्च शाम छह बजे परीक्षण किया गया. अब तक संदिग्ध मामलों से से कुल 236 मामलों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

22:36 (IST)

नोएडा में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया. एक ही दिन में यह दूसरा केस है.

22:19 (IST)

कनिका मामले में एसजीपीजीआई का आरोप. इलाज में सहयोग नहीं कर रहीं कनिका. पेशेंट नहीं स्टार जैसा व्यवहार कर रही हैं कनिका. सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया है. अलग कमरे में हैं. लेकिन फिर भी सुविधाओं से नहीं खुश हैं कनिका. पीजीआई ने आरोप लगाया है कि कनिका का व्यवहार ठीक नहीं है. कनिका कपूर के अस्पताल में नखरें जारी हैं. कनिका की डिमांड से पीजीआई वाले परेशान हो गए हैं.

20:04 (IST)

सोमवार को दस बजे से शाम 4 बजे दिल्ली मेट्रो भी बंद रहेगी.

20:01 (IST)

कोरोना के कारण नोएडा में सोमवार को मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी.

18:38 (IST)

बिहार में 31 तारीख तक सभी सेवाएं बंद की गई.

17:49 (IST)

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पहुंची 310.

16:26 (IST)

स्वास्थ्य मंत्राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

16:17 (IST)

कोरोना वायरस के कारण भारत में 300 लोग प्रभावित हुए हैं.

12:52 (IST)

नोएडा से कोरोना का एक और मामला सामने आया है. सेक्टर 74 में एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है

11:43 (IST)

पंजाब और मध्य प्रदेश की इंटर स्टेट की बसें अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं

10:40 (IST)

पूणे में 2 लोग पाए गए कोरोना से संक्रमित

10:19 (IST)

मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ा है. अब ये संख्या बढ़कर 271 हो गई है

10:03 (IST)

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज दिल्ली के सभी बाजार बंद रहेंगे। ये बाजार तीन दिनों तक बंद रहेंगे। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक डेयरी, दवाएं, सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहेंगी, ताकि लोगों को दिक्कत न हो और उनकी आम जरूरते पूरी होती रहें

10:01 (IST)

दिल्ली के सराय काले खां अंतर-राज्य बस टर्मिनल पर कम भीड़ दिखी, क्योंकि सरकार ने सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सिफारिश की है, ताकि कोरोना वायरस को नियंत्रित किया जा सके

09:59 (IST)

पश्चिम बंगाल से कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है

09:47 (IST)

भारत में कोरोना वायरस के कहर जारी है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 258 हो गया है

09:42 (IST)

देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 251 हो गया है