.

Corona Virus Update: अब लखनऊ से भी सामने आया कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जहां बुधवार को इससे संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़कर 29 हो गई

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Mar 2020, 11:56:39 PM (IST)

नई दिल्ली:

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जहां बुधवार को इससे संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़कर 29 हो गई. संक्रमित लोगों में 16 इटली पर्यटक हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यालय ने कहा कि इस बार राष्ट्रपति भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह होली का त्योहार नहीं मनाएंगे और किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा.

19:20 (IST)

COVID-19 से बचाव के लिए राष्ट्रपति भवन में मुग़ल गार्डन 7 मार्च से जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा. 

18:35 (IST)

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर '020-26127394' जारी किया है. 

17:39 (IST)

गाजियाबाद में एक और कोरोना वायरस का पीड़ित पाया गया इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 30 तक जा पहुंची.

17:12 (IST)

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में पांचवीं क्लास तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगेः मनीष सिसोदिया 

17:11 (IST)

दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते सरकारी दफ्तरों में बायोमीट्रिक के इस्तेमाल पर लगी रोक

13:26 (IST)

कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला अब लखनऊ से भी सामने आया है

11:29 (IST)

कोरोना के मरीजों का आइसोलेशन में इलाज होता है- डॉ हर्षवर्धन

11:28 (IST)
11:28 (IST)

 अब सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए यूनिवर्सल स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी- डॉ हर्षवर्धन

11:25 (IST)

कैबिनेट सचिव सभी विभागों के संपर्क में है- डॉ हर्षवर्धन

11:25 (IST)

मामले की गंभीरता को देखते हुए GoM बनाया गया है जो लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं- डॉ हर्षवर्धन

11:22 (IST)

डॉ हर्षवर्धन ने अपील की है कि अगर जरूरी न हो तो लोग विदेश न जाएं

11:22 (IST)

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों को चीन, इटली और ईरान जाने के लिए मना किया गया है- डॉ हर्षवर्धन

11:21 (IST)

एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिकों की स्क्रीनिंग हो रही है- डॉ हर्षवर्धन

11:20 (IST)

पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर चिंता का माहौल है. ट्रेवेल को लेकर एडवायजरी जारी की गई है- डॉ हर्षवर्धन

11:20 (IST)

मंत्रियों का एक ग्रुप भी लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है- डॉ हर्षवर्धन

11:19 (IST)

कोरोना को लेकर एडवायजरी जारी कर दी गई है- डॉ हर्षवर्धन

11:19 (IST)

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कोरोना पर राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी लगातार कोरोना हालात पर नजर बनाए रखे हुए हैं

10:31 (IST)

कोरोना वायरस की दहशत संसद में भी दिखाई दी. गुरुवार को कई सांसद मास्क पहनकर संसद भवन पहुंचे

10:05 (IST)

कोरोना वायरस को लेकर पीएमओ में बड़ी बैठक चल रही है. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे और इस बचने की के लिए तैयारियों की समीक्षा की है.

09:54 (IST)

भारत में कोरोना वायरस की पुष्टीकुल केस- 29केरल- 3 ( ठीक हो चुके हैं)दिल्ली- 1आगरा- 6गुरुग्राम- 1तेलंगाना- 1इटली से आए कुल 17 लोग (1 भारतीय और 16 इटली के नागरिक)

09:44 (IST)

 ग्रेटर नोएडा में एक शख्स ने खुद को फ्लैट में बंद कर लिया है. शख्स कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज है. जानकारी के मुताबिक शख्स चीनी नागरिक है जो यहां ओप्पो कंपनी में काम करता है. जानकारी के मुताबिक कई घंटे पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस बारे में जानकारी दे दी गई थी लेकिन इसके बावजूद टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम संदिग्ध मरीज को  ले गई है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही सोसाइटी के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई है.

09:11 (IST)

भारत में कोरोना के अभी तक 29 मामले सामने आए हैं. वहीं जैसलमेर से एक और चंडीगढ़ से तीन संदिग्ध मामले सामने आए है

09:10 (IST)

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए CBSE के छात्रों को मास्क पहनकर परीक्षा देने की इजाजत दे दी गई है