.

Lockdown 2.0: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 28330 पहुंची

पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर लॉकडाउन को लेकर बातचीत की है. आपको बता दें कि सोमवार तक देश में कोविड-19 के देश में कुल मामले 27892 तक पहुंच गए हैं.

28 Apr 2020, 12:01:21 AM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस से ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है, भारत ने लॉकडाउन कर देश वासियों को अन्य देशों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित कर रखा है. लेकिन अब धीरे-धीरे यहां भी कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी दिखाई दे रही है. इस बीच पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर लॉकडाउन को लेकर बातचीत की है. आपको बता दें कि सोमवार तक देश में कोविड-19 के देश में कुल मामले 27892 तक पहुंच गए हैं. वहीं 6 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं. अभी भी देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार से ज्यादा है, वहीं इस महामारी से अब तक 872 लोगों की जान जा चुकी है.  

22:34 (IST)

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के कुल 77 नए मामले दर्ज किए गए. इनमें से जयपुर में 25, जोधपुर में 11, झालवाड़ में 10, टोंक में 8, कोटा और चित्तौड़गढ़ में 7, नागौर में 3 पॉजिटिव मामले पाए गए इसके साथ ही राजस्थान में कुल कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2262 तक पहुंची

21:09 (IST)

नोएडा में कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर हुई 46

19:58 (IST)

Covid 19 गुजरात मे 247 नए मामले सामने आए यहां पर 11 लोगों की मौत भी हुई 

19:51 (IST)

दुनिया में कोविड-19 से 2,06,567 लोगों की मौत

18:24 (IST)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की 28330 पहुंची जिनमें से 6362 लोग ठीक होकर अपने घरों को पहुंचे और 21132 लोग अभी भी संक्रमित हैं जिनका इलाज जारी है वहीं 886 लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गंवा दी है- स्वास्थ्य मंत्रालय

18:20 (IST)

तमिलनाडु में आज 52 नए COVID19 मामले सामने आए हैं, जिसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,937 हो गई है: तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग

18:18 (IST)

मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई. 56 साल के हेड कांस्टेबल शिवाजी सोनवणे की कोरोना से मौत हो गई.

18:17 (IST)

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने दिया ब्लड सैंपल, टेस्ट रिपोर्ट सही हुई तो  लिया जा सकता है कनिका कपूर का प्लाज़्मा

18:16 (IST)

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान घर से फोन कर डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं. यूपी सरकार ने जारी की  जिलेवार डॉक्टरों की लिस्ट 

18:06 (IST)

जमातियों का उत्पात इस महामारी में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कानपुर में 40 बच्चे इन जमातियों के संपर्क में आकर कोरोना के चपेट में आए

18:05 (IST)

लाॅकडाउन में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष का नाम मुख्य शराब तस्कर के रुप में आया सामने 

18:04 (IST)

कोरोना पॉजिटिव लोगों  के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए क्योंकि जो मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं वो संक्रमण ट्रांसमिट नहीं करतेः स्वास्थ्य मंत्रालय

18:03 (IST)

ग्रीन जोन में जिला एडमिनिस्ट्रेशन सर्विलेंस पर फोकस रखते हुए अलर्ट रहे, ताकि उन जिलों में ये संकट प्रवेश  न करेः स्वास्थ्य मंत्रालय

18:03 (IST)

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि रेड जोन और ऑरेंड जोन में पड़ने वाले सभी जिलों में सख्ती रखते हुए चेन ऑफ ट्रांसमिशन को रोका जाएः स्वास्थ्य मंत्रालय

18:02 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे सजग और सचेत रहेः स्वास्थ्य मंत्रालय

18:01 (IST)

देश के 85 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

18:01 (IST)

देश के 16 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोरोना का कोई केस नहीं आया है. इस सूची में शामिल होने वाले तीन नए जिले- महाराष्ट्र में गोंदिया, कर्नाटक में देवांगेरे और बिहार में लखी सराय हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

17:22 (IST)

अब तक कोरोना से 6184 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 72 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

17:22 (IST)

मौजूदा समय देश में 20,835 कोविड-19 के मरीजों के एक्टिव मेडिकल सुपरविजन में हैं. पिछले एक दिन में 381 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय

17:21 (IST)

देश में मौजूदा समय कोरोना के कुल मामले 27,892 हो गए हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय

17:21 (IST)

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना पॉजिटिव के 1396 नए मामले सामने आएः स्वास्थ्य मंत्रालय