.

Corona Update: बीते 24 घंटे में 28 लोगों की गई जान, अब तक पांच हजार से अधिक लोगों की मौत

Corona Update: कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज यानि 28 अप्रैल 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 53,852 के आसपास बनी हुई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Apr 2023, 12:02:49 AM (IST)

नई दिल्ली:

Corona Update: कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज यानि 28 अप्रैल 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 53,852 के आसपास बनी हुई है. 27 अप्रैल 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या 57,410 पहुंच चुकी थी. वहीं 26 अप्रैल को ये संख्या 61,013 दर्ज की गई. केरल में अभी भी सबसे अधिक सक्रिय मामले देखे जा रहे हैं. मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 7,533 नए मामले मिले हैं. वहीं अब तक 11,047 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं. वहीं 28 लोगों की मौत महामारी से हो चुकी है. पॉजीटिविटी रेट 4.08 प्रतिशत है. जबकि साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 5.36 प्रतिशत तक बताई है. देश में कोरोना से मरने वाली संख्या बढ़कर 531,468 हो गई है. 

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार  

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मामलों को लेकर राजधानी में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है. राजधानी में कोरोना के केस बढ़कर 20,37,061 तक पहुंच गए हैं. वहीं महामारी से मरने वाली कुल संख्या 26,620 है. विभाग की ओर से एक बुलेटिन जारी कर कहा गया है कि गुरुवार को जिन सात लोगों की मौत हुईं. उनमें तीन मामले कोरोना के हैं. बाकी अन्य कारण भी हो सकते हैं.