.

PM Narendra Modi Address Highlights: 3 मई तक बढ़ेगा देशव्यापी लॉकडाउन, 20 अप्रैल से कुछ रियायत

बीते 11 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को दो सप्ताह तक बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने विचार करने की बात कही थी. ऐसे में माना जा रहा है कि 21 दिनों के खत्म होते लॉकडाउन क

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Apr 2020, 11:09:23 AM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोना के चलते देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि आज यानी 14 अप्रैल को पूरी होने वाली है. ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का ये संबोधन सुबह 10 बजे होगा. माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. दरअसल बीते 11 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को दो सप्ताह तक बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने विचार करने की बात कही थी. ऐसे में माना जा रहा है कि 21 दिनों के खत्म होते लॉकडाउन को वह बढ़ाने का ऐलान करेंगे.

10:24 (IST)

आयुष विभाग का निर्देश मानें- पीएम मोदी

10:23 (IST)

आरोग्य सेतू ऐप को जरूर डाउनलोड करे. लॉकडाउन का पालन करें. गरीबों की मदद करें- पीएम मोदी

10:22 (IST)

बुजुर्गों का खास ख्याल रखना होगा- पीएम मोदी

10:22 (IST)

आज भारत के पास भले ही सीमित संसाधन हों लेकिन देश के नौजवान और वैज्ञानिक आगे आएं और इसकी वैक्सिन बनाने में मदद करें- पीएम मोदी

10:18 (IST)

कल सरकार एक विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगी- पीएम मोदी

10:18 (IST)

20 अप्रैल से सीमित क्षेत्रों में रियायत देने का फैसला गरीबों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है- पीएम मोदी

10:17 (IST)

अगर आपके इलाके में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो सारी रियायते वापस ले ली जाएगी- पीएम मोदी

10:16 (IST)

जो लोग अपने इलाकों को हॉटस्पॉट नहीं बनने देंगे, वहां पर 20 अप्रैल से थोड़ी रियायत दी जा सकती है लेकिन सशर्त के साथ- पीएम मोदी

10:15 (IST)

अगले एक हफ्ते में कठोरता औऱ ज्यादा बढ़ाई जाएगी- पीएम मोदी

10:14 (IST)

कोरोना को नए क्षेत्रों में फैलने से रोकना होगा- पीएम मोदी

10:14 (IST)

सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाना होगा- पीएम मोदी

 

10:13 (IST)

 

 
10:11 (IST)

कोरोना जिस तरह से फैल रहा है उससे हेल्थ एक्सपर्ट्स और सरकारें और ज्यादा सतर्क हो गई हैं- पीएम मोदी

10:10 (IST)

सीमित संसाधनों में भारत जिस मार्ग पर चला है उसकी चर्चा दुनियाभर में होमा स्वभाविक है- पीएम मोदी

 

10:08 (IST)

अन्य देशों के मुकाबले भारत काफी अच्छी स्थिति में है- पीएम मोदी

10:08 (IST)
जब 550 मामले थे तब 21 दिनों के लॉकडाउनल का फैसला लिया - पीएम मोदी
10:07 (IST)

जब कोरोना के 100 मामले थे तो सारी सार्वजनिक जगह बंद कर दी गई- पीएम मोदी

10:06 (IST)

जब कोरोना का एक भी मामला भारत में नहीं था तभी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई थी- पीएम मोदी

10:06 (IST)

अन्य देशों के मुकाबले भारत के संक्रमण को रोकने के प्रयास के आप साक्षी भी रहे हैं और सहभागी भी- पीएम मोदी

10:05 (IST)

इस वक्त देश में त्योहारों का समय है. लेकिन इस दौरान भी देश के लोग जिस तरह से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं ये चीज प्रशंसनीय और प्रेरणादायक है- पीएम  मोदी

10:03 (IST)

मैं सभी देशवासियों की तरफ से बाबासाहब को नमन करता हूं- पीएम मोदी

10:03 (IST)

देश मजबूती के साथ लड़ रहा है- पीएम मोदी

10:01 (IST)

आपके त्याग और तपस्या की वजह कोरोना का खतरा काफी हद तक टला. आपने कष्ट सहकर अपने देश को बचाया- पीएम मोदी

10:00 (IST)

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू हो गया है

09:55 (IST)

अब से 5 मिनट बाद पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे