.

Corona Lockdown Part 2 Day 8: 24 घंटे में COVID-19 के 1383 नए केस, 50 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

दिल्ली नोएडा के बीच आवागमन पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने यह आदेश जारी किया है

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Apr 2020, 05:06:29 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामले अब 1900 के करीब पहुंच गए हैं जबकि 600 से ज्यादा लोगों की मौक हो गई है.वहीं दूसरी तरफ दिल्ली नोएडा के बीच आवागमन पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने यह आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि गौतमबुद्धनगर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत आख्या के तहत जिले में कोविड 19 के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हाल ही में कोरोना पॉजिटिव आए तमाम मरीजों का संबंध किसी न किसी तरीके से दिल्ली से रहा है. जिसके बाद अगले आदेश तक नोएडा और दिल्ली के बीच हर तरह का आवागमन प्रतिबंधित किया जाता है.

 

19:04 (IST)

कोविड-19 की जांच को लेकर पश्चिम बंगाल के खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है :ममता

18:13 (IST)

मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1587 हो गई है. मध्य प्रदेश में कोरोना से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.

18:07 (IST)

पंजाब के संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने पीएम मोदी को को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से महामारी के बीच विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मांग की है.

17:32 (IST)

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 9 नए मरीज सामने आए, अब कुल संख्या 427 हुई

17:16 (IST)

24 घंटे में COVID-19 के 1383 नए मामले, 50 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

17:14 (IST)

मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला

17:07 (IST)

राजस्थान बूंदी - लॉक डाउन में बड़ी लापरवाही , बिना स्केनिंग के मजदूरों से भरी तीन बसे पहुंची ,एक बस में भरे हुए थे 80 मजदुर , चोरी छुपे छोड़े जा रहे थे मजदुर , पुलिस ने पकड़ा

17:07 (IST)

मोदी जी की सरकार द्वारा लाये गए अध्यादेश के तहत स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी और 30 दिन के अंदर इसकी जांच पूरी होगी. दोषियों को 3 महीने से 7 साल तक की सजा देने का प्रावधान किया गया है. इससे डॉक्टरों का मनोबल बढ़ेगा.

15:24 (IST)

मेडिकल टीम पर हमला करने पर 3महीने से 5साल की सजा और 50,000 से 2 लाख रुपए तक का जुर्माना होगा। अगर गंभीर नुकसान हुआ है तो 6 महीने से 7 साल की सजा का प्रावधान और जुर्माना 1 लाख से 5 लाख रुपए है: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

 

15:13 (IST)

स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए एक अध्यादेश लाया गया है जिसके मुताबिक हमलावरों को 6 महीने से लेकर 7 साल तक की कैद हो सकती है

15:10 (IST)

कोरोना से देश को बचाने की कोशिश कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ता दुर्भाग्यव हमलों का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ हिंसा की कोई घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एक अध्यादेश लाया गया है, इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा- प्रकाश जावड़ेकर

 
15:06 (IST)

डॉक्टर पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उनकी क्लीनिक और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने पर हमलावरों से दोगुना भरुाई की जाएगी- प्रकाश जावड़ेकर

15:05 (IST)

कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

14:41 (IST)

राजस्थान में 69 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 1868 पहुंच गई है

13:19 (IST)

महाराष्ट्र के 64 पुलिसकर्मी कोरोनॉ पॉजिटिव मीले हैं. इन पुलिस वालों में 12 अधिकारी हैं और 52 कांस्टेबल हैं इनमें से 34 पुलिसकर्मी मुम्बई से हैं

10:51 (IST)

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों और IMA के अधिकारियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उनके अच्छे काम की सराहना की. उन्होंने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन भी दिया और उनसे अपील की कि वे उनके द्वारा प्रस्तावित प्रतीकात्मक विरोध को न करें, सरकार उनके साथ है

10:50 (IST)

पुणे में कोरोना से  संक्रमित 53 वर्षीय शख्स का निधन हो गया है. इसी के साथ अब यहां मौता का कुल आंकड़ा 55 हो गया है.

10:49 (IST)

राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक 64 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1799 है, जिसमें 274 ठीक, 97 डिस्चार्ज और 26 मौतें शामिल हैं:  राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

10:48 (IST)

यह COVID से होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट को दर्शाता है साथ ही बहुत से सवाल उठाता है. यदि किसी मृतक को गैर-COVID के रूप में रिलीज किया जाता है तो उसका अंतिम संस्कार गैर-COVID के रूप में ही होता है. उनके परिवार और संपर्क को न तो क्वारंटाइन किया जाता है न ही टेस्ट : देवेंद्र फडनवीस

10:46 (IST)

मैंने महाराष्ट्रCMको एक पत्र लिखा है कि मरीजों का प्रवेश 'संदिग्ध COVID'के रूप में किया जाता है लेकिन उनका समय पर स्वैब नहीं लिया जाता है. उनकी मृत्यु के बाद उनके शरीर को 'संदिग्ध COVID' के रूप में जारी किया जाता है. मैंने CM को 2 केस पेपर भी भेजे हैं. ऐसे लगभग 100 मामले हैं : देवेंद्र फडणवीस

10:45 (IST)

दिल्ली: कृष्णापूरी के गली नं. 3 के आसपास इलाके को सील कर दिया है.दिल्ली सरकार ने इस एरिया को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया है. दिल्ली में #COVID19 कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़ाकर 87 हो गई है

 
09:02 (IST)

मुंबई के भाटिया अस्पताल में और दस कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए. यहां कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 45 हुआ

08:46 (IST)

पिछले 24 घंटे में देश में 1383 संक्रमित मामले और 50 मौते दर्ज की गई हैं

08:18 (IST)

भारत में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा अब 20 हजार के करीब पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक अब तक देश में 19984 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 640 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है

 
07:33 (IST)

आजादपुर सब्जीमंडी में आज भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते दिखाई दिए

07:31 (IST)

पुलिस दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर जांच कर रही है. दिल्ली और गाजियाबाद के बीच यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है, केवल आवश्यक सेवाएं देने वाले और वैध पास रखने वाले लोगों को अनुमति दी जा रही है